उज्जैन, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के विजन अनुरूप प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा निरंतर सुदृढ़ हो रही है। इसी क्रम में सिंहस्थ-2028 दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 592.30 करोड़ रूपये लागत से मेडिसिटी एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण हो रहा है। यह मेडिसिटी एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिंहस्थ 2028 के पूर्व प्रारंभ होगा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा सतत निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। एक ही परिसर में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हाईराईज बिल्डिंग बनाई जा रही है तथा एक-एक इंच भूमि का उपयोग किया जा रहा है। परिसर में ही चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ आदि के लिए आवासीय व्यवस्था भी की जाएगी। मेडिसिटी एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में चिकित्सा शिक्षा भी प्रदाय की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की विजन अनुरूप प्रदेश के पहले मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है। सिंहस्थ 2028 दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेडिसिटी का निर्माण कार्य सिंहस्थ से पहले पूर्ण होना है। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह सतत निरीक्षण कर निर्माणाधीन मेडिसिटी निर्माण कार्य की प्रगति देख रहे हैं। मेडिसिटी के सभी प्रकल्पों पर एक साथ गुणवत्तापूर्वक कार्य किया जा रहा है।
मेडिसिटी निर्माण कार्य में वर्तमान में एक आरएमसी प्लांट, 7 ट्रांजिट मिक्सर, 5 एक्सकैवेटर, 2 लोडर, 17 डंपर, 1 कांक्रीट पंप, 1 हाइड्रा क्रेन,1 रोलर, क्रेन आदि का उपयोग किया जा रहा है। वर्तमान में संख्यराजे परिसर, जिला अस्पताल, सेठी बिल्डिंग, बल्ड बैंक, बोहरा वार्ड, आईसीयू के पुराने भवन तोड़ने का कार्य पूर्ण हो चुका है। ओल्ड ओपीडी, भोजनशाला, रैन बसेरा के पुराने भवनों को तोड़ने का कार्य जारी है। इसी के साथ वर्तमान में निर्माणरत कार्यों में नर्स हॉस्टल ब्लॉक, गर्ल्स हॉस्टल, बॉयस हॉस्टल और यूजी इंटर्न हॉस्टल ब्लॉक्स की खुदाई का कार्य पूर्ण होकर राफ्ट का कार्य प्रगतिरत है। साथ ही मेडिकल कॉलेज के लिए खुदाई का कार्य जारी है।
*मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने प्रदेश के पहली मेडिसिटी व चिकित्सा महाविद्यालय का भूमिपूजन 21 नवंबर को किया था*
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने 21 नवंबर को 592.30 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली प्रदेश के पहली मेडिसिटी व चिकित्सा महाविद्यालय का जिला चिकित्सालय का भूमिपूजन किया था। मेडिसिटी व मेडिकल कॉलेज प्रदेश की पहली मेडिसिटी होगी। यह 14.97 एकड़ में 592.3 करोड़ रूपये की निर्माण लागत से बनेगा। मेडिसिटी एवं चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में 6 हाईराइज टॉवर होंगे। टीचिंग हॉस्पीटल का भवन 9 मंजिला होगा जिसमें बेसमेंट भी शामिल है। मेडिकल कॉलेज का भवन 8 मंजिला होगा इसमें भी बेसमेंट बनाया जाएगा। नर्सेस होस्टल, आरडीएच ब्लॉक व यूजी इंटर्न गर्ल्स होस्टल के भवन 14 मंजिला होंगे। वहीं यूजी इंटर्न बॉइस होस्टल का भवन 11 मंजिला होगा। मेडिसिटी चिकित्सा महाविद्यालय सम्पूर्ण रूप से दक्ष होगा इसमें रिसर्च एंड डवलपमेंट की सभी सुविधाएँ होंगी। इस महाविद्यालय में 550 बेड की क्षमता का अस्पताल होगा तथा इसमें 150 मेडिकल छात्रों को चिकित्सा शिक्षा प्रदान की जाएगी। महाविद्यालय में 380 क्षमता का नर्सिंग होस्टल, यूजी इन्टर्न गर्ल्स व बोइस होस्टल, सर्विस ब्लॉक, लाईब्रेरी, पार्किंग, जिमनेशियम, फुटओवर ब्रीज की सुविधाओं से सम्पन्न होगा। मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज के भवन में उर्जा दक्षता, फायर सेफ्टी, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, सोलर पॉवर, इलेक्ट्रिसिटी बेकअप, सिवरेज ट्रीटमेंट प्लाँट आदि आधुनिक तकनीकिओं का उपयोग होगा।