आज से होगी कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा सम्मिलित होंगे 23 हजार विद्यार्थी

उज्जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनंद शर्मा के द्वारा जानकारी दी गई कि जिले के 206 शासकीय हाइ स्कूल एवं हॉयर सेकंडरी स्कूल में सोमवार 03 फरवरी से वार्षिक परीक्षा होगी। कक्षा 9वीं में 15427 एवं कक्षा 11वीं में 8272 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। एडीपीसी श्री गिरीश तिवारी ने बताया कि सभी स्कूलों को प्रश्न पत्र 29 जनवरी को दे दिए है। जो सभी ने अपने स्कूल के निकटतस्थ थाने में जमा कर दिए है। सोमवार से प्रतिदिन समय सारिणी के अनुसार परीक्षा शुरू होने के 01 घंटे पहले प्रश्न पत्र केंद्राध्यक्ष निकाल कर लाएंगे और परीक्षा विद्यालय में संपन्न करवाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनंद शर्मा के अनुसार प्रत्येक स्कूल में गोपनीयता रखते हुए परीक्षा कराने के इंतजाम किए गए है। जिला एवं ब्लॉक के निरीक्षण दल भी बनाए गए है।

निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कक्षा 9वीं की परीक्षा का समय प्रात: 10 बजे से 01 बजे तक रहेगा। इसमें 05 फरवरी को हिंदी विषय, 06 फरवरी को मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी/मूकबधीर तथा दृष्टिहीन छात्रों के लिए पेंटिंग, गायन, वादन, तबला, पखावज, कंप्यूटर, 07 फरवरी को संस्कृत, 10 फरवरी को गणित, 13 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 15 फरवरी को एनएसक्यूएफ के समस्त विषय एवं एआई, 17 फरवरी को विज्ञान, 20 फरवरी को अंग्रेजी और 22 फरवरी को उर्दू विषय की परीक्षा होगी।

इसी प्रकार कक्षा 11वीं की परीक्षा का समय दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक रहेगा। इसमें 03 फरवरी को हिंदी, 04 फरवरी को ड्रॉईंग एवं डिजाईन, 05 फरवरी को संस्कृत, 06 फरवरी को इंफोरमेशन प्रेक्टीसेस, 07 फरवरी को अंग्रेजी, 08 फरवरी को मनोविज्ञान, 10 फरवरी को भौतिक शास्त्र/अर्थशास्त्र/अनिमल हस्बेंडरी पशुपालन/मिल्कट्रेड/पोल्ट्रीफार्मिंग/फिशरीज/विज्ञान के तत्व/भारतीय कला का इतिहास, 11 फरवरी को बायो टेक्नोलॉजी/गायन/वादन, 13 फरवरी को जीव विज्ञान, 14 फरवरी को कृषि/होम साइंस/लेखा शास्त्र, 15 फरवरी को राजनीति, 17 फरवरी को उर्दू/मराठी, 18 फरवरी को रसायन शास्त्र/इतिहास/व्यवसायिक अध्ययन/एलीमेंट ऑफ सांइस और मैथमेटिक्स यूसफूल फॉर एग्रीकल्चर/गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान/ड्रॉइंग एंड पेंटिंग, 19 फरवरी को एनएसक्यूएफ के समस्त विषय, 20 फरवरी को भूगोल/क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर/शरीर रचना क्रिया/विज्ञान एवं स्वास्थ्य/स्टील लाईफ एंड डिजाईन, 21 फरवरी को गणित, 22 फरवरी को समाजशास्त्र विषय की परीक्षा होगी।