उज्जैन, दिनांक 31.01.25 को 20 वर्षीय फरियादिया थाना कानवन वर्तमान निवासी थाना बड़नगर ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि मेरी सोशल मीडिया प्लेटफार्म ( इंस्टग्राम ) के माध्यम से एक व्यक्ति से दोस्ती हुई, फिर उसने शादी का झांसा देकर मेरे साथ अनैतिक कार्य किया। फरियादिया की रिपोर्ट पर से आरोपी के विरुद्ध थाना बड़नगर पर अप. क्र. 69/25 धारा 69 बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
*▪️पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*:- उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़नगर व उनकी टीम ने आरोपी की लगातार पतारसी कर 12 घण्टों के भीतर आरोपी संदीप पिता भुवान सिंह उम्र-23 साल निवासी ग्राम बिडवाल जिला धार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय के आदेश से से आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
*▪️सराहनीय भूमिका:-*
थाना प्रभारी बड़नगर निरी अशोक कुमार पाटीदार, उनि चाँदनी पाटीदार, प्र.आर हेमराज खरे, प्र.आर प्रदीप डामोर, म. आर ज्योति हाड़ा, सैनिक अमरसिंह, गोर्वधन डाबी व राजेश धनेश्वर की मुख्य भूमिका रही है।