कार से तेल गिरने का झाँसा देकर सात लाख भारतीय मुद्रा व डॉलर लेकर हुए थे फ़रार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा अपराधो पर अंकुश लगाने एवं घटित गम्भीर एवं धोखाधड़ी के अपराधो में फरार इनामी बदमाशो आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है।
इसी क्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना माधव नगर पुलिस टीम को फ़्रीगंज में दिनदहाड़े हुई धोखाधड़ी का खुलासा कर आरोपी को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त हुई हैं।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 05 दिसंबर 2024 को थाना माधवनगर पर फ़रियादी निवासी महाश्वेता नगर, उज्जैन ने रिपोर्ट किया कि वे अपने ड्राइवर के साथ अपनी कार से फ्रीगंज स्थित शो मैन सैलून गए थे। कार में पीछे की सीट पर एक ब्लू रंग का बैग रखा था, जिसमें 7 लाख रुपये नगद, 2 लाख रुपये के डॉलर, एक कीपैड मोबाइल, बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड रखे थे। दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनके ड्राइवर को बहला-फुसलाकर कार से बाहर बुलाया और बैग चोरी कर फरार हो गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना माधवनगर में धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी द्वारा घटना की जांच एवं पतारसी हेतु टीम गठित की गई एवं फरार आरोपी की तलाश संभावित स्थानों पर करते, तकनीकी आधार/मुखबिर तंत्र/सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर फरार बदमाश प्रकाश पिता लक्ष्मण निवासी सीतानगर झुग्गी झोपड़ी नागपुर महाराष्ट्र उक्त प्रकरण में दिनांक 02.02.2025 को गिरफ़्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ करते आरोपी ने अन्य साथी आरोपियों का खुलासा किया है जिसकी गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया हैं। उक्त प्रकरण में आरोपी से विधिवत पूछताछ जारी हैं।

सराहनीय योगदान-
नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग माधव नगर सुश्री दीपिका शिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधव नगर श्री राकेश भारती उनि. सालिग राम चौहान, सउनि. लक्ष्मीकांत गौतम, आर. अंकित, देवराज सिंह, मआर. सपना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।