श्री महाकालेश्वर मंदिर में आई. डी. बी.आई. बैंक की ओर से 02 वाहन दान में प्राप्त

उज्जैन, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सभी व्यवस्थायें दान के माध्यम से ही संचालित की जाती है |

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक व अपर कलेक्टर श्री प्रथम कौशिक ने बताया कि, दान की श्रृंखला में आई.डी.बी.आई. बैंक की उज्जैन शाखा द्वारा सी.एस. आर. फण्ड में माध्यम से श्री महाकालेश्वर मंदिर में हेतु 02 नग निर्माल्य वाहन मंदिर प्रबंध समिति को दान में प्राप्त हुए है।
आई.डी.बी.आई.बैंक के अधिकारियों द्वारा विधिवत पूजन कर वाहन श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति को प्रदान किये।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री कौशिक द्वारा बैंक के अधिकारियों का समिति की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

ज्ञात हो कि, श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित दर्शन व्यवस्था, नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र, गौशाला, चिकित्‍सा, लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई आदि का संचालन मंदिर प्रबंध समिति द्वारा भक्तों द्वारा प्राप्त श्रद्धानुसार दान से ही किया जाता हैं!