उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा साइबर सुरक्षा अभियान (01 फरवरी से 11 फरवरी 2025) के अंतर्गत आमजन को साइबर अपराधों से बचाव हेतु जागरूक करने तथा किसी भी प्रकार की साइबर ठगी की सूचना तत्काल पुलिस को देने के उद्देश्य से आज पुलिस कंट्रोल रूम, उज्जैन से दो लाउडस्पीकर वाहनों को रवाना किया गया।
इन प्रचार वाहनों के माध्यम से नागरिकों को साइबर अपराधों से सतर्क रहने, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के उपायों तथा ठगी के शिकार होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या cybercrime.gov.in पर व उज्जैन सायबर हेल्पलाइन नंबर 9479999005 या पुलिस कंट्रोल रूम उज्जैन 7049119202/7342525253 पर सूचना देने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह अभियान साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने एवं नागरिकों को डिजिटल रूप से सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने आमजन से अपील की है कि वे साइबर अपराधों से सतर्क रहें, किसी भी संदिग्ध कॉल, संदेश या लिंक पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें तथा किसी भी प्रकार की ठगी की सूचना तुरंत पुलिस को दें।