उज्जैन, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई तथा समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए गए ।
उज्जैन निवासी असलम हुसैन ने आवेदन दिया कि वे मांगलिक कार्यक्रमों में खाना बनाने का कार्य करते हैं, उनके द्वारा एक कार्यक्रम में खाना बनाया गया था परंतु संबंधित व्यक्ति के द्वारा आज दिनांक तक उन्हें भुगतान नहीं किया गया है, तथा रूपयों की मांग करने पर उनके साथ अभद्रता की जा रही है। इस बार थाना प्रभारी महाकाल थाना को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
उज्जैन निवासी राधेश्याम ने आवेदन दिया कि वे हरसिद्धि मंदिर मार्ग पर नींबू पानी का ठेला लगाकर जीवन यापन करते हैं।सामने स्थित एक रेस्टोरेंट के संचालक द्वारा उनके ठेला लगाए जाने के स्थान पर अतिक्रमण कर अनावश्यक वाद विवाद किया जा रहा है, जिसके कारण उन्हें व्यवसाय करने में बहुत परेशानी हो रही है। इस पर नगर पालिका निगम के जोनल अधिकारी को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए ।
फ्रीगंज निवासी मंजू ने आवेदन दिया उनका पुत्र एक विद्यालय में साफ सफाई का कार्य करता था, कुछ समय पूर्व विद्यालय की चतुर्थ मंजिल से दुर्घटनावश गिर जाने से उसकी मृत्यु हो गई थी। पुत्र की मृत्यु के पश्चात उनके घर में अन्य कोई कमाने वाला सदस्य नहीं है। अतः उन्हें शासन की ओर से सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाए। इस पर कलेक्टर कार्यालय की राहत शाखा को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
आगर रोड निवासी आजाद खान ने आवेदन देकर शिकायत की की उनके द्वारा प्रतिमाह बिजली का बिल नियत समय पर भर दिया जाता है, बावजूद इसके प्रति माह का विद्युत अत्यधिक आ रहा है। इस पर एमपीईबी के सेक्शन इंजीनियर जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए ।
घट्टिया निवासी आरती पवार ने आवेदन दिया कि उनके घर के समीप रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा थाने में उनके विरुद्ध झूठी शिकायत कर प्रकरण दर्ज करवाया गया है तथा समय-समय पर उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इस पर थाना प्रभारी घट्टिया को आवश्यक कार्रवाई की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इसी प्रकार कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।