उज्जैन के कलाकारों ने नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर दी प्रस्तुति

उज्जैन। मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्झरणी महोत्सव में उज्जैन के कलाकारों द्वारा पहली प्रस्तुति दी गई। नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा पूजन अर्चन के पश्चात ओम अनिका सामाजिक सांस्कृतिक संस्थान द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई। कलाकारों ने माता की कथा सुनाई व नर्मदा अष्टकम, नर्मदा वंदना, नर्मदा स्तुति आदि की प्रस्तुति दी। ओम अनिका की कशिश सीतलानी ने बताया कि हमने नर्मदा की कथा के साथ स्वच्छता का भी संदेश दिया। इस दौरान रिदनिया अग्रवाल, शैली अग्रवाल, उर्वशी गेहलोत, डॉली खेमचंदानी, भाविका मोटवानी, नेहा मोटवानी, उन्नति वालेछा, तनिष्का व्यास, काव्या खत्री, कीर्ति सलूजा, डॉली सलूजा, पायल आदि उपस्थित थे।