मुख्यमंत्री डॉ यादव 22.5 करोड़ की लागत से निर्मित रुद्र सागर के ऊपर निर्मित सेतु का लोकार्पण करेंगे

उज्जैन, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शक्ति पथ से श्री महाकाल महालोक को जोड़ने वाले रुद्र सागर के ऊपर निर्मित सेतु का लोकार्पण करेंगे। स्मार्ट सिटी सीईओ श्री संदीप शिवा ने जानकारी दी कि रुद्र सागर के ऊपर निर्मित सेतु 22.5 करोड़ की लागत से निर्मित हुआ है। इसकी लंबाई 200मीटर व चौड़ाई 9 मीटर है।श्री शिवा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ यादव की मंशानुरूप श्रद्धालुओं को कम से कम चलकर ,भगवान श्री महाकाल के शीघ्र दर्शन हो सके इसके लिए इसका निर्माण किया गया है। भव्य ब्रिज श्रद्धालुओं को मुख्य पार्किंग से सीधा श्री महाकाल लोक तक जाने की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे यात्री अधिक सुगमता से दर्शन कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि सेतु से श्रद्धालु लाइट एंड साउंड शो भी देख सकेंगे। यह सेतु उज्जैन के विकास में एक नया आयाम जोड़ेगा!