उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशानुसार एंव वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 11.12.2024 एवं 12.12.24 की दरम्यानी रात्रि में फरियादी लोकेश निवासी 39 महाकाल सिंधी कॉलोनी, सांवेर रोड उज्जैन स्थित मकान पर हुयी नकबजनी की घटना का खुलासा किया।
घटना का विवरण – दिनांक 10.02.25 को थाना माधव नगर पर फरियादी लोकेश के द्वारा बताया गया कि दिनांक 11.12.2024 एवं 12.12.24 की दरम्यानी रात्रि मेरे उक्त स्थान स्थित मकान पर अज्ञात चोर द्वारा अलमारी में रखे सोने के आभूषण एवं मोबाइल फोन को अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। जिस पर फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना माधव नगर पर अपराध क्र. 70/2025 धारा 331(4), 305(a ) का दर्ज कर तुरन्त ही विवेचना प्रारम्भ की गयी।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही – अपराध संपत्ति संबंधी होकर गंभीर प्रकृति का होने से वरिष्ठ अधिकारियों के उचित मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन कर घटना की प्रत्येक एंगल से विवेचना प्रारंभ कर मुखबिर मामूर किये गये। विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज चैक किया जा कर चोरी गया मोबाईल फोन को भी ट्रेस किया गया, पुलिस टीम द्वारा तकनीकी आधार पर आरोपी जुबेर पिता जमालुद्दीन उम्र 20 साल निवासी बेगमबाग कॉलोनी उज्जैन को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करते आरोपी द्वारा चोरी करना स्वीकार किया, आरोपी के कब्जे से चोरी गया समान को भी जप्त कर लिया गया है।
आरोपी का विवरण व अपराधिक रिकॉर्ड –
जुबेर पिता जमालुद्दीन उम्र 20 साल निवासी बेगमबाग कॉलोनी उज्जैन के विरुद्ध पूर्व में भी थाना महाकाल पर चोरी लूट नकबजनी जैसी धाराओं में कुल तीन अपराध पंजीबद्ध हैं।
जप्त मश्रुका-
एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ सोने के टॉप्स, एक सोने की अंगुठी, एक जोड़ पायजेब, एक करदोना चांदी का व एक मोबाईल फोन जिसकी अनुमति कीमती लगभग एक लाख पच्चीस हजार रुपए को जप्त किया गया है।
सराहनीय भूमिका –
नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपिका शिंदे के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी माधव नगर श्री राकेश भारती, उनि. सालगराम, स.उनि. गोरी शंकर, स.उनि. संतोष राव, आर. अमरनाथ, आर. अंकित, आर. हेमराज, आर. अविनाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।