मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे रुद्र सागर पर बने भव्य ब्रिज का लोकार्पण

उज्जैन, माननीय मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव के प्रस्तावित उज्जैन भ्रमण , कार्यक्रम की तैयारी और अन्य व्यवस्थाओ के लिए महाराज बाड़ा और रुद्रसागर पर नव निर्मित ब्रिज का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रुद्र सागर पर बने शानदार और सुंदर भव्य ब्रिज का लोकार्पण करेंगे , कार्यक्रम की तैयारी को देखने के लिएआज कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ,जिला पंचायत
सी ईओ श्रीमती जयंती सिंह और नगर निगम के अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया और सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं .
कलेक्टर और अन्य अधिकारियों द्वारा महाकाल लोक का भी निरीक्षण किया गया और आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली
कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि कल कार्यक्रम के दौरान दर्शन व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलती रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इस प्रकार की व्यवस्था की जाए के दर्शन के लिए अलग से मार्ग बनाया जाए!