सम्राट विक्रमादित्य प्रशिक्षण एवं शैक्षिक शोध केन्द्र, उज्जैन में डिजिटल स्टूडियों का हुआ शुभांरभ

उज्जैन। सम्राट विक्रमादित्य प्रषिक्षण एवं शैक्षिक शोध संस्थान, चिन्तामन गणेश मार्ग, उज्जैन में शैक्षणिक प्रयोजन के लिए इन्फ्रोसिस फाउंडेशन के विशेष सहयोग से डिजिटल स्टूडियो की स्थापना की गई है। जिसका शुभांरभ आज मुख्य अतिथि माननीय श्री अखिलेश जी मिश्रा, क्षेत्रिय सह संगठन मंत्री, विद्या भारती मध्य क्षेत्र, कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. विशाल टांकले, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, उच्च शिक्षा, संभाग उज्जैन ने की l विशेष अतिथि के रूप में माननीय श्री शुवंकर कर जी, इन्फोसिस के सेल्स एवं CSR हेड थे। कार्यक्रम की शुरूआत माॅ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रजवलन कर की गईl उसके पश्चात डिजिटल स्टूडियो का शुभांरभ कर संचालन शुरू किया गया। स्टूडियो की विशेषता प्रभारी श्री रशेष राठौर जी ने बताते हुए कहा कि उक्त स्टूडियो में रिकॉर्डिंग और संपादन की सुविधा, वीडियो, पॉडकास्ट, और इंटरैक्टिव अनुभव बनाने के लिए उपकरण उपलब्ध है l इसके साथ ही डेटा विजुअलाइजेशन के लिए उपकरण, कैमरे, प्रकाश उपकरण, और ध्वनि प्रणाली, संपादन सॉफ्टवेयर आदि के साथ टेलीप्रॉम्प्टर भी उपलब्ध है।

डिजिटल स्टूडियो की मदद से शिक्षक एवं विद्यार्थी अपना प्रस्तुतिकरण दे सकते हैं तथा उसी समय रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं, वीडियो बना सकते हैं साथ ही साथियों और व्याख्याताओं से फीडबैक ले सकते हैं l अपने शोध और विचारों को प्रभावी ढंग से संप्रेषित कर सकते हैं l डिजिटल स्टूडियो की मदद से यहां वीडियो, ऑडियो, पॉडकास्ट, और इंटरैक्टिव मीडिया जैसी डिजिटल सामग्री बना सकते है। कार्यक्रम में अपना उदबोधन देते हुए मुख्य अतिथि श्री अखिलेश जी ने कहा कि यह स्टूडियों शिक्षा जगत में नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देने में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करेगा। सम्राट विक्रमादित्य प्रशिक्षण एवं शैक्षिक शोध संस्थान विगत तीन वर्षों से हजारों शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। विद्या भारती के शिक्षक राष्टीय शिक्षा नीति 2020 को अपने कार्य से सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रहे है। इन्फोसिस के सेल्स हेड श्री शुवंकर जी कर ने कहा कि शिक्षा जगत में विद्या भारती का कार्य दूर दूर तक फैल चुका है। इस डिजिटल स्टूडियों के शुरू होने के साथ ही वनवासी क्षेत्र कि शिक्षा में इसका सर्वोत्तम उपयोग होगा। आपने कहा कि हम विद्या भारती के साथ जुडकर कार्य करना चाहते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डाॅ. विशाल टांकले जी ने कहा कि विद्या भारती समाज के साथ मिलकर समाज के लिए जो कार्य कर रही है, वह अकल्पनीय है। अधिकतर संस्थाएं केवल लाभ के लिए कार्य करती हैं लेकिन विद्या भारती बिना किसी लाभ के विद्यार्थी से लेकर समाज कल्याण के साथ प्रबोधन का कार्य भी नवीन तकनिक का उपयोग करते हुए कर रही है। अतिथि स्वागत प्रशिक्षण निर्देशक डॉ. रविंद्र शर्मा एवं प्रांत सचिव ग्रामीण श्री सौभाग्य सिंह जी ने किया l कार्यक्रम का संचालन श्री सुन्दर लाल जी शर्मा ने किया तथा आभार श्री प्रकाशजी धनगर ने माना इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डाॅ. कमल किशोर चितलाॅगया, प्रांत संगठन मंत्री श्री योगेश जी शर्मा, प्रांत प्रमुख श्री पंकज जी, तरुण शाह, डाॅ. धिरेन्द्र शुक्ल राष्टीय शिक्षा नीति प्रभारी, उच्च शिक्षा विभाग भोपाल, डाॅ. विरेन्द्र गुप्ता पीएससी परीक्षा नियन्त्रक, इन्फोसिस इन्दौर के साथियों सहित नगर के प्रमुख शिक्षाविद, समिति सदस्य आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रसारण नवीन स्टूडियो के माध्यम से लाइव किया गया जिसे 900 से अधिक विद्यालय द्वारा देखा गया। जानकारी श्री सुदर्शन शिशुलकर, प्रांतीय प्रचार प्रमुख ने दी।