शिव नवरात्रि महापर्व, प्रथम दिन विधिवत पूजन-अर्चन कर भगवान श्री महाकालेश्वर को नवीन वस्‍त्र धारण कर श्रृंगारित किया

उज्जैन, महाशिवरात्रि महापर्व पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर में लाखो श्रद्धालु श्री महाकालेश्वर भगवान जी के दर्शन करते हैं ।
महाशिवरात्रि महापर्व के नौ दिन पूर्व शिव नवरात्रि उत्‍सव मनाया जाता है। यह उत्‍सव सोमवार 17 फरवरी से प्रारंभ हो गया है।
सनातन धर्म की परंपरा में जिस प्रकार शक्ति की आराधना के लिए देवी मंदिरों में नवरात्रि मनाई जाती है, उसी प्रकार उज्जैन के विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में शिव नवरात्रि मनाई जाती है। शिव नवरात्रि का यह उत्सव फाल्गुन कृष्ण पंचमी से महाशिवरात्रि महापर्व के अगले दिन तक चलता है।

प्रथम दिन शिव पंचमी को नैवेद्य कक्ष में श्री चन्द्रमौलेश्‍वर भगवान जी के पूजन, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण स्थित कोटितीर्थ के तट पर प्रात: 08 बजे से श्री गणेश पूजन व श्री कोटेश्‍वर महादेव भगवान का पूजन-अभिषेक-आरती के साथ शिव नवरात्रि महोत्सव का प्रारम्‍भ हुआ।

प्रथम दिवस श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक श्री प्रतीक दिवेदी द्वारा 11 ब्राम्हणों को सोला- दुप्पटा व वरुणी भेट की गई |

प्रातः श्री महाकालेश्वर मन्दिर के श्री गर्भगृह में मुख्‍य पुजारी पं.घनश्याम शर्मा के आचार्यत्‍व में तथा अन्य 11 ब्राह्मणों के द्वारा देश एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना के साथ श्री महाकालेश्वर भगवान का पंचामृत पूजन, एकादश-एकादशनी रूद्राभिषेक किया गया। अभिषेक उपरांत श्री महाकालेश्वर भगवान को केसर मिश्रित चन्दन का उबटन लगाया गया। साथ ही जलाधारी पर हल्दी अर्पित की गई | उसके उपरान्त श्री महाकालेश्वर भगवान का श्रृंगार कर प्रात: 10:30 पर होने वाली भोग आरती की गई |

अपराह्न में 3 बजे सांध्य पंचामृत पूजन के पश्चात श्री महाकालेश्वर भगवान ने भांग श्रृंगार कर निराकार से साकार रूप धारण किया। पुजारी श्री भारत शर्मा द्वारा भगवान का श्रृंगार किया गया। भगवान श्री महाकालेश्वर को लाल, गुलाबी और पीले रंग के नवीन वस्त्र के साथ मेखला, दुप्पटा, मुकुट, मुंड-माला, छत्र आदि से किया श्रृंगारित किया गया | 18 फरवरी 2025 मंगलवार को श्री महाकालेश्वर भगवान दिव्य श्रृंगार में भक्तो को दर्शन देंगे । यह क्रम 17 फरवरी के 25 फरवरी शिव नवरात्रि तक नौ दिनों तक नित्य चलेगा।

26 फरवरी 2025 महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जायेगा |