इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा इस्कॉन मंदिर को ई-हुंडी भेंट

उज्जैन,इस्कॉन के संस्थापक श्री प्रभुपाद के गुरु श्री भक्ति सिद्धांत सरस्वती गोस्वामी के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में उज्जैन विकास प्राधिकरण स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा मंदिर में दान हेतु ई-हुंडी भेंट की गई । इस ई-हुंडी के माध्यम से लोग ऑनलाइन दान कर सकते हैं । इस उपलक्ष्य में मंदिर समिति से जनसंपर्क प्रभारी राघव पंडित एवं चित्तहरि प्रभु मौजूद रहे व बैंक के क्षेत्रीय प्रबंध संजय कुमार सिंह एवं उज्जैन विकास प्राधिकरण शाखा के मैनेजर जयेश कुमार और एनसीबीई के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन सतोरिया उपलब्ध रहे।