उज्जैन,इस्कॉन के संस्थापक श्री प्रभुपाद के गुरु श्री भक्ति सिद्धांत सरस्वती गोस्वामी के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में उज्जैन विकास प्राधिकरण स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा मंदिर में दान हेतु ई-हुंडी भेंट की गई । इस ई-हुंडी के माध्यम से लोग ऑनलाइन दान कर सकते हैं । इस उपलक्ष्य में मंदिर समिति से जनसंपर्क प्रभारी राघव पंडित एवं चित्तहरि प्रभु मौजूद रहे व बैंक के क्षेत्रीय प्रबंध संजय कुमार सिंह एवं उज्जैन विकास प्राधिकरण शाखा के मैनेजर जयेश कुमार और एनसीबीई के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन सतोरिया उपलब्ध रहे।