नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर किया परिजन के सुपुर्द

उज्जैन, श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में गुम हुए नाबालिक बालक बालिकाओं की तलाश हेतु दिनांक 01.02.2025 से दिनांक 28.02.2025 तक ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाकर अधिक से अधिक बालक/बालकिओं की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया है जिसके पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन व्दारा जिले में गुम हुए नाबालिग बालक बालिकाओं की पतारसी हेतु जिला उज्जैन में विशेष अभियान चलाकर नाबालिग बालक/बालिकाओं की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है जिसके पालन में श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नितेश भार्गव के निर्देशन में श्रीमान एसडीओपी महोदय खाचरोद श्रीमति पुष्पा प्रजापति के निर्देशन में महिला व बालक बालिकाओ के साथ हो रहे अत्याचार व अपराध के विरुद्ध कार्यवाही हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। गुम बालक और बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु आपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है ।

*घटना का विवरण* – इसी तारतम्य में थाना भाटपचलाना पर पर दिनांक 14.02.2025 को फरियादी द्वारा अपने नाबालिग बालिका के किसी अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसला कर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी । रिपोर्ट पर से थाना कायथा पर अपराध क्रमांक 63/14.02.2025 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध किया गया ।

*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*- अपराध विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देशन में थाना प्रभारी भाटपचलाना सतेन्द्र सिंह चौधरी द्वारा टीम बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश से संदीग्घ मोबाईल नंबरो की प्राप्त सीडीआर के अनुसार अपहर्ता की बरामदगी हेतु टीम को उज्जैन तरफ रवाना की गई थी जो टीम द्वारा उज्जैन देवासगेट से नाबालिक बालिका को विधि विरूद्ध आरोपी नारायण जाट के कब्जे से बरामद कर अपर्हता के महिला अधिकारी द्वारा कथन लिये गये जिसमें पीडिता द्वारा अपने कथनो में आरोपी नारायण पिता भैरूलाल जाट उम्र 31 साल निवासी ग्राम चन्दवासला द्वारा बहला फुसला कर भगा कर ले जाने तथा उसके साथ गलत काम करना बताया था जिसके आधार पर प्रकरण में धारा 87,64(2)(J)(M) भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं 5(l)/6 लैगिंग अपराधो से बालको का सरंक्षण अधिनियम 2012 की वृध्दी की गई । आरोपी नारायण पिता भैरूलाल जाट उम्र 31 साल निवासी ग्राम चन्दवासला को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है । माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी नारायण जाट को उप जेल खाचरोद भेजा गया है ।

*सराहनीय भूमिका* – थाना भाटपचलाना पुलिस टीम थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह चौधरी, उनि अशोक बैरागी, सउनि वर सिंह चरपोटा, प्र.आर.पुष्पराज सिंह, आर.हितेश निम्बोला, आर.राजेश सोयल, आर.नवीन जादम, म.आर. सीमा सिंघाड , संगीता गणावा, म.आर.मोनिका राव, की सराहनीय भूमिका रही ।