कर्मचारी संघ पदाधिकारियों के साथ विभिन्न मांगों के संबंध में आयुक्त ने की चर्चा

उज्जैन, कर्मचारी संघ की विभिन्न मांगों के सम्बन्ध में आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा कर्मचारी संघ संरक्षक श्री रामचंद्र कोरट एवं अन्य पदाधिकारियों से चर्चा की गई।
आयुक्त द्वारा सफाई कर्मचारियों के मांगलिक कार्यक्रम हेतु सामुदायिक भवन निर्माण कराए जाने संबंधित कर्मचारी संघ की मांग पर निगम अधिकारियों के निर्देशित किया कि सामुदायिक भवन निर्माण हेतु स्थल चयन की कार्यवाही की जाए।
बैठक में आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा कर्मचारी संघ की विभिन्न मांगों अंतर्गत शेष रहे कर्मचारियों को समयमान वेतनमान के आदेश जारी किए जाने, शहर में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को द्वष्टिगत रखते हुए सफाई कर्मचारियों के साथ तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों में वृद्धि किए जाने हेतु शासन को पत्र प्रेषित किए जाने, वर्षों से एक ही पर कार्यरत कर्मचारियों को वरीयता में आधार पर पदोन्नत किए जाने, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत जिन कर्मचारियों द्वारा सेनेटरी इंस्पेक्टर का डिप्लोमा किया हुआ है उन्हें उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सेनेटरी इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ किए जाने सहित अन्य मांगों पर चर्चा की जाकर अधिकारियों को मांगो के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह , श्री संदीप शिवा , श्री दिनेश कुमार चौरसिया , उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता , अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता , सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन , लेखा अधिकारी श्रीमती सरिता मंडरे ,कर्मचारी संघ पदाधिकारी श्री रमेश रघुवंशी ,डॉ पवन व्यास ,श्री चन्दगी राम टांकले ,श्री नितिन मुसले ,श्री संदीप कलोसिया एवं संघ के सदस्य उपस्थित रहे।