उज्जैन: रेती वाले बाबा के पास शासकीय भूमि पर से नगर निगम द्वारा गुरुवार को कार्यवाही करते हुए अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश के क्रम में जोनल अधिकारी श्री दीपक शर्मा एवं नगर निगम रिमूवल गैंग द्वारा की गई।
आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल की उपस्थिति में सुबह फील्ड विजिट के दौरान सभी स्वास्थ्य अधिकारी स्वच्छता निरीक्षक एवं मेट दरोगाओं को वार्डों में सघन सफाई अभियान चलाया जाकर सफाई कार्य किए जाने के लिए निर्देश दिए गए एवं कमर्शियल क्षेत्र में नालियों की सफाई एवं कचरा कलेक्शन ठीक से करने के निर्देश के साथ-साथ जिनके द्वारा कचरे की ढेर बनाए जा रहे हैं कचरा इधर-उधर फेंका जा रहा है उनके विरुद्ध चलानी किये जाने के निर्देश दिए गए।
गुरुवार को निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया जिसके क्रम में लोहे के पूल के सामने स्थित रेती वाले बाबा के पास शासकीय भूमि पर संबंधित द्वारा अवैध रूप से टीन शेड के गोडाउन का निर्माण किया गया था जिसे हटाए जाने के निर्देश निगम आयुक्त द्वारा दिए गए प्राप्त निर्देश के क्रम में जोन क्रमांक 03 के जोनल अधिकारी श्री दीपक शर्मा ,उपयंत्री श्री राजेंद्र रावत ,गैंग प्रभारी श्री मोनू थनवार द्वारा पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में जेसीबी के माध्यम से अवैध निर्माण को तोड़ा गया।