उज्जैन, श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में गुम हुए नाबालिक बालक बालिकाओं की तलाश हेतु दिनांक 01.02.2025 से दिनांक 28.02.2025 तक ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाकर अधिक से अधिक बालक/बालकिओं की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया है ।
जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने जिले में गुम हुए नाबालिग बालक – बालिकाओं की पतारसी हेतु उज्जैन जिले में विशेष अभियान चलाकर नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु आदेशित किया गया है।
इसी तारतम्य में थाना भाटपचलाना के अप क्रमांक 72/18.02.2025 धारा 137 (2) भारतीय न्याय संहिता में नाबालिग बालक उम्र 13 वर्ष 05 माह की तलाश हेतु थाना भाटपचलाना पर एक विशेष टीम गठित करने व बालक की दस्तयाबी हेतु निर्देश दिए गए जिसके पालन में थाना प्रभारी भाटपचलाना सतेन्द्र सिंह चौधरी द्वारा टीम बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश से अपहृत बालक के मोबाईल की तकनीकी जानकारी के आधार पर बालक को जयपुर राजस्थान से दस्तयाब कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
◼️घटना का विवरण: – दिनांक 18.02.25 को फरियादी मुकेश पिता राधेश्याम उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम कमठाना ने रिपोर्ट किया कि उनका नाबालिक बालक कृष्णा उम्र 13 वर्ष 05 माह का दिनांक 17.02.2025 को घर से बिना बताए कही चला गया या अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसला कर भगाकर ले जाने की रिपोर्ट किया जिस पर थाना भाटपचलाना पर अपराध क्रमांक 72/18.02.2025 धारा 137 (2) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
◼️पुलिस कार्यवाही:- मामला नाबालिग बालक से संबंधित होने से थाना भाटपचलाना पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही की गई तथा वर्तमान में पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा सम्पुर्ण प्रदेश में नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु ऑपरेशन मुस्कान चलाए जाने से सायबर सेल से अपहृत बालक के मोबाईल नंबर तकनीकी जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें पाया गया कि अपहृत बालक जयपुर राजस्थान में है।जिस पर थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह चौधरी द्वारा एक टीम गठित कर वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर बालक की खोजबिन हेतु रवाना की गई जो टीम द्वारा जयपुर राजस्थान जाकर मात्र 48 घंटे के भीतर अपहर्त बालक को सकुशल बरामद कर थाना भाटपचलाना लाकर उसके पिता मुकेश के सुपुर्द किया गया है।
उक्त प्रसंशनीय कार्य में थाना प्रभारी भाटपचलाना सतेन्द्र सिंह चौधरी, सउनि वर सिंह चरपोटा, प्र.आर पुष्पराज सिंह, आर अशोक चौहान, आर हितेश निम्बोला, आर नवीन जादम व आर मनोज बैरागी की सराहनीय भूमिका रही।