उज्जैन, पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में जिले में अपहृत बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु आपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) श्री नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़नगर श्री महेन्द्र परमार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बड़नगर अशोक कुमार पाटीदार व उनकी टीम द्वारा नाबालिक बालिका को सुरत से बरामद कर माता- पिता के सुपुर्द किया।
दिनांक 04.06.24 को फरियादी ने थाने पर अपनी नाबालिक पुत्री के घर से बिना बताये कहीं चले जाने की सूचना दी थी आवेदक की सूचना पर से थाना बड़नगर पर अपराध क्रमांक 261/24 धारा 363 भादवि दर्ज कर विवेचना मे लिया गया । मामला नाबालिग बालिका की गुमशुदगी का होने से थाना प्रभारी बड़नगर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित कर रवाना कि गई टीम के द्वारा बालिका की तलाश के हर संभव प्रयास किए गए बालिका के द्वारा मोबाईल फोन का उपयोग नही किया जा रहा था। बालिका की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिस पर से दिनांक 17.02.25 को मुखबिर सुचना से सुरत गुजरात पहुचे जहाँ से नाबालिक को दस्तयाब कर उसके माता- पिता के सुपुर्द किया गया । बालिका घर वालों से नाराज होकर सुरत चली गई थी ।
सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी बड़नगर निरी अशोक कुमार पाटीदार, उनि जयदीप राठौर, उनि चाँदनी पाटीदार, प्र.आर हेमराज खरे , म.आर ज्योति हाड़ा, आर. शोभित शुक्ला व आर. संदीप बामनिया की सराहनीय भुमिका रही ।