उज्जैन। सांसद श्री अनिल जी फिरोजिया द्वारा अपने पिता स्व. श्री भूरेलाल जी फिरोजिया (पूर्व विधायक एवं मीसाबंदी) की स्मृति में नगर एवं जिले में अनेक वर्षों से सेवा कार्यों जैसे स्वास्थ शिविर, रक्त दान शिविर, वृक्षारोपण, निःशुल्क पुस्तक,कापी, स्कूल बैग, निशक्तजनो हेतु सहायक उपकरणों आदि के वितरण के साथ ही विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन करते आ रहे इसी क्रम में संस्था श्री भूरेलाल जी फिरोजिया सामाजिक एवं शोभ संस्था, उज्जैन द्वारा *दिनांक 23 फरवरी 2025 रविवार समय प्रातः 10 से दो. 01 बजे तक स्थान सरस्वती विद्या मंदिर, मारुतिगंज, पिपलीनाका, उज्जैन* पर *निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर* का आयोजन जिला चिकित्सालय उज्जैन के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें नगर की सेवा बस्तियों के साथ वार्ड क्रमांक 02, 08 एवं 10 के नागरिकों का स्वास्थ परीक्षण एवं नेत्र परीक्षण किया जाएगा।
उक्त परीक्षण के पश्चात चिह्नित मरीजों के नेत्र का आपरेशन जिला चिकित्सालय, उज्जैन में किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अनिल फिरोजिया, सांसद उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र, विशेष अतिथि श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक उज्जैन उतर विधानसभा क्षेत्र, श्री मुकेश टटवाल, महापौर उज्जैन नगरपालिक निगम, श्रीमती कलावती यादव, सभापति, उज्जैन नगरपालिका निगम, श्री संजय अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष, श्री ओम जी जैन, पूर्व अध्यक्ष मध्यप्रदेश फार्मेसी काउंसिल आदि उपस्थित रहेंगे।
उक्त शिविर में भाग लेने एवं सफल बनने की अपील भारतीय जनता पार्टी के जीवजीगंज मंडल अध्यक्ष श्री रितेश जटिया, वार्ड क्रमांक 02 के पार्षद श्री हेमंत गहलोत, वार्ड क्रमांक 08 के पार्षद श्री गजेन्द्र हिरवे, वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद श्री गब्बर भाटी ने की है। उक्त जानकारी श्री सत्यम गुप्ता द्वारा दी गई।