उज्जैन, श्री महाकालेश्वर मन्दिर मे सुबह 2:30 बजे के पूर्व से ही श्री महाकालेश्वर भगवान जी के दर्शन हेतु दर्शनार्थी गण कतारबद्ध हो गए थे।
मंदिर प्रबंध समिति द्वारा कम समय मे श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हो, इसलिए चाक-चौबंद व्यवस्थाए की है। प्रातः चलित भस्मार्ती में लगभग 20 हज़ार दर्शनार्थियों ने दर्शन किये। अभी समाचार लिखने तक लगभग 03 लाख 02 हज़ार 394 से अधिक दर्शनार्थियों ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये।
अभी भी दर्शनार्थियों के दर्शन हेतु आने का सिलसिला जारी है। श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हेतु पट 27 फरवरी 2025 शयन आरती तक खुले रहेंगे। इस दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर के पट लगभग 44 घण्टे खुले रहेंगे।