मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय पर्यटन संस्कृति मंत्री श्री शेखावत ने उज्जैन विक्रम व्यापार मेले का शुभारंभ किया

उज्जैन, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और केंद्रीय पर्यटन संस्कृति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं जिंबॉब्वे के उप मंत्री श्री मोदी के मुख्य अतिथ्य में उज्जैन के विक्रम व्यापार मेले का शुभारंभ हुआ l इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री अनिल जैन कालूखेड़ा महापौर मुकेश टटवाल ,सभापति श्रीमती कलावती यादव और अन्य जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि भगवान श्री महाकाल की नगरी में आशीर्वाद प्राप्त होता है जो आपके जीवन में सुरक्षा प्रदान करता है, यहां पर लोगों का जो उत्साह है वो अलग ही प्रतीत होता है।प्रथम वर्ष में ही उज्जैन व्यापार मेले मे अनेक उपलब्धियां प्राप्त कर ली थी इस वर्ष उज्जैनी व्यापार मेले में उम्मीद से अधिक व्यापार होने का अनुमान भी है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा की यह व्यापार मेला उज्जैन को व्यापार केंद्र के रूप में स्थापित होने को प्रदर्शित करता है, उज्जैन पर्यटन ,संस्कृति, धार्मिक नगरी के साथ आज व्यापार का भी बड़ा केंद्र बन गया है। उज्जैन विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां आकर निवेश कर रही है l
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया की ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट में 30 लाख करोड़ से अधिक का निवेश मध्य प्रदेश को प्राप्त हुआ है। उज्जैन जिले को इसका लाभ मिलेगा उज्जैन में भी अनेक कंपनियों के द्वारा निवेश के प्रस्ताव आए हुए हैं।
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य का व्यापार विस्तृत प्रकार का रहा होगा, यह मेला उज्जैन के उस काल को याद दिलाता है जब उज्जैनी को स्वर्ण नगरी भी कहा जाता था ।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उज्जैनी के कालगणना केंद्र के महत्व को भी बताया और यह भी बताया कि राशियों के अध्ययन् केंद्र बिंदु भी उज्जैन रहा है वैदिक घड़ी इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। राजस्थान के राजा जयसिंह के द्वारा यहां पर कॉल गणना केंद्र स्थापित किया गया जो वैज्ञानिकता का सर्वोच्च उदाहरण है।
उज्जैन का हजारों साल पुराना इतिहास है। यहां के धरा में अकूत रत्न स्वर्ण मुद्रा,वस्तुएं सोने के सिक्के गड़े हुए हैं । उज्जैन व्यापार मेले में भी ऐसे ही सोने के सिक्के कर की छूट के रूप में प्राप्त हो रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि जो छूट आपको प्राप्त हो रही है, वह स्वर्ण के समान ही ही उज्जैन के नये युवा नवाचार करने के लिए आगे आए और व्यापार में नए आयाम स्थापित करें।
उज्जैन नगरी को विक्रमादित्य की स्वर्ण नगरी के रूप में स्थापित करने के लिए आप सभी का सहयोग आपेक्षित है।
व्यापार मेले के शुभारंभ पर मुख्यमन्त्री डॉ मोहन यादव ने ग्राहकों को शुभकामनाये देते हुए कार की चाबी भी सौंपी। मेला परिसर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह जी शेखावत द्वारा जिला पंचायत की ग्राम पंचायत को गीला ,सूखा कचरा एकत्रित करने के लिए 10 कचरा वाहन की चाबी भी सौंपी।

केंद्रीय पर्यटन को संस्कृति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने संबोधन में कहा कि उज्जैन का जो विकास आज दिख रहा है सही में अद्भुत है ,
उज्जैन नगरी का यह स्वर्णिम काल दिख रहा है आने वाले सिहस्थ 2028 के पूर्व उज्जैन वास्तव में अपने उसे वैभव को प्राप्त कर लेगी जो हमने इतिहास में पढ़ा है l
उज्जैन का व्यापार मेला नये आयाम स्थापित करे इसके लिए हम उज्जैन वासियों को भी शुभकामना देते हैं ,e
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सोच और उनकी परिकल्पना से प्रदेश सभी क्षेत्रों मे प्रगति कर रहा है दो दिनों तक आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट इसका उदाहरण है यहां पर इतनी अधिक निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
जिंबॉब्वे के उप मंत्री श्री एम के मोदी ने कहा कि यहां आकर ऐसा लग रहा है कि वास्तव में सरकार के द्वारा कितना बेहतर काम आम जनता के लिए किया जा रहा है। मुझे पहली बार महसूस हो रहा है कि सरकार टैक्स में भी 50% की छूट देती है। उज्जैन वास्तव में व्यापार का केंद्र बने इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रयास बहुत ही शानदार हैं जिंबॉब्वे के लोगों को इसके फायदे से भी हम अवगत कराएंगे l
आने वाले समय में जिंबॉब्वे और मध्य प्रदेश एक दूसरे से सीखे पर आगे बढ़े इसी की हम कल्पना कर आगे बढ़ेंगे।
उज्जैन विक्रम व्यापार मेले में 10 से अधिक कार कंपिनयों के द्वारा अपने स्टाल यहां लगाए गए हैं इसके साथ ही टू व्हीलर ,इलेक्ट्रिक व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल कंपनी के द्वारा भी अपने स्टाल लगाए गए हैं।