ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत् थाना माकड़ौन पुलिस ने एक साल से गुमशुदा नाबालिक बालिका को किया दस्तयाब

उज्जैन, पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नाबालिग बालक/बालिका की दस्तयाबी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत्
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा गुमशुदा/अपहृत नाबालिग बालक/बालिका की शीघ्र दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सुश्री पल्लवी शुक्ला तथा अनुविभागीय अधिकारी तराना श्री भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में थाना माकड़ौन पुलिस को एक साल से गुमशुदा नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुई है।
◼️घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 28 जनवरी 2024 को शिकायतकर्ता द्वारा नाबालिग बालिका के गुमशुदा होने के संबंध में थाना माकड़ौन पर शिकायत की गई जिस पर से थाना माकड़ौन पुलिस ने अप. क्र. 33/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। उक्त बालिका की तलाश के हर संभव प्रयास किए गए परंतु कोई सफलता नहीं मिली थी।
नाबालिक बालक/ बालिका की पतारसी हेतु पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत पतारसी करने पर मुखबिर सूचना पर से ग्राम देवली थाना तराना से दिनांक 27 फरवरी 2025 को थाना माकडोन पुलिस को पीड़िता को दस्तयाब किया गया है।
उक्त कार्य में थाना प्रभारी माकड़ौन श्री प्रदीप सिंह राजपूत , सउनि मदन लाल रावत (एसडीओपी कार्यालय तराना), प्र.आर सुदर्शन राठौर, आर राजेंद्र सिंह, म.आर रवीना पाटीदार (थाना तराना ) की सराहनीय भूमिका रही।