पंजाबी समाज का चतुर्थ परिचय सम्मेलन उज्जैन में। गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु नानक घाट गुरुद्वारा परिसर में

उज्जैन, पंजाबी, सिख ,मोना अरोड़ा ,समाज की विवाह योग्य युवक एवं युवतियों का का परिचय सम्मेलन दो मार्च को उज्जैन के श्री गुरु नानक घाट गुरुद्वारा परिसर में आयोजित होगा l आयोजन कान्हा पंजाबी वर वधु मिलान ग्रुप कोटा उज्जैन के मुख्य संचालक चरणजीत सिंह खुराना, कपिल खुराना , गुरुद्वारा सेवा प्रभारी बाबा त्रिलोचन सिंह सरपंच सिंह जी ,जसविंदर सिंह ठकराल ,सुरजीत सिंह डंग के सहयोग एवं सौजन्यता से होगा l इसमें मध्य प्रदेश , राजस्थान ,छत्तीसगढ़ के युवक एवं युवतियां भागीदारी कर अपने विवाह हेतु योग्य वर वधु की तलाश करेंगे l
सम्मेलन में अधिक से अधिक पंजीयन करने की अपील ग्रुप एडमिन गिरधारी लाल दुआ ,संजय पंजाबी, गिरधारी लाल ,पूर्ण अरोड़ा ,गोपाल कालरा रामश्याम गुलाटी ,नारायण गेरा ,हरि सिंह ठक्कर मनोहर मल्होत्रा, नंदलाल सतीजा ऋषि अरोड़ा मनोहर सोनी ,वीरेंद्र अरोड़ा, देशराज सहगल ने की ।
यह जानकारी सिख समाज के संभागीय प्रवक्ता एस.एस.नारंग ने दी ।