उज्जैन, शनिवार को नगर निगम अतिक्रमण रिमूवल गैंग द्वारा तीन बत्ती चौराहा से देवास रोड की ओर जाने वाले लेफ्ट टर्न मार्ग से अवैध अतिक्रमण हटाया जाकर मार्ग को क्लियर किया गया उक्त कार्रवाई निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार उपयंत्री श्री मुकुल मेश्राम एवं गैंग प्रभारी श्री राज गोडाले द्वारा की गई*
*तीन बत्ती की ओर लेफ्ट टर्न मार्ग पर संबंधित दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बोर्ड, लोहे की जालियां एवं चढ़ाव लगा लिए गए थे जिसके कारण लेफ्ट टर्न समाप्त हो गया था साथ ही भवन निर्माण के दौरान भवन स्वामी द्वारा अवैध रूप से झोपड़ी का निर्माण भी कर लिया गया था जिसके कारण तीन बत्ती की ओर से आने वाले वाहनों को सिग्नल के दौरान निकलने में परेशानी होती थी जिसके क्रम में निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा निर्देश प्रदान किए गए थे कि आवागमन अवरुद्ध ना हो एवं लेफ्ट टर्न क्लियर हो इसके क्रम में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई!