सिंधी कॉलोनी चौराहे से यंत्र महल मार्ग चौड़ीकरण में बाधक चार भवनों को निगम द्वारा हटाया गया

उज्जैन, सिंधी कॉलोनी चौराहे से यंत्र महल मार्ग चौड़ीकरण में बाधक चार भवनों को निगम द्वारा हटाया गया
नगर निगम द्वारा सिंधी कॉलोनी चौराहे से लेकर यंत्र महल मार्ग तक मार्ग चौड़ीकरण एवं सेंट्रल डिवाइडिंग का कार्य करवाया जा रहा है मार्ग चौड़ीकरण अंतर्गत बाधक चार मकानों को नगर निगम द्वारा सोमवार को भवन अधिकारी श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू,सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, भवन निरीक्षक श्री मुकुल मेश्राम, रिमूवल गैंग प्रभारी श्री राज गोडाले द्वारा उक्त चारों बाधक मकानों को जेसीबी के माध्यम से हटाने की कार्यवाही की गई
साथ ही मार्ग चौड़ीकरण अंतर्गत रोड किनारे जो बड़े वृक्ष आ रहे हैं उन्हें ट्रांसप्लांट किया जाकर अन्य सुरक्षित स्थलों पर पुनः ट्रांसपोर्ट किए जाने का कार्य भी नगर निगम द्वारा करवाया जा रहा है!