उज्जैन, दिनांक 10 मार्च 2025 को कक्षा 9/11 का रिजल्ट 203 स्कूलों का वेबसाइट पर जारी किया गया हे । कक्षा 9 का परीक्षा फल 51.89% एवं कक्षा 11 का परीक्षा फल 76.67% रहा है । सभी विद्यार्थी अपने स्कूल पहुंच कर अपनी अंक सूची प्राप्त कर सकते हे । जिले के औसत से कम परीक्षा फल वाले कक्षा 9 के 81 स्कूल एवं कक्षा 11 के 44 स्कूलों को नोटिस जारी किया जाएगा । कक्षा 9 में कुल 14688 एवं कक्षा 11 में कुल 8024 विद्यार्थियो ने परीक्षा दी थी ।
यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा एवं एडीपीसी गिरीश तिवारी ने दी ।