उज्जैन, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने सोमवार,10 मार्च को लक्ष्मी बेकरी फ्रीगंज उज्जैन से कचोरी का नमूना, जैन लस्सी नमकीन एवं स्वीट्स इंदौर रोड़ से नमकीन पपड़ी एवं घी के नमूनें लिये । इसी क्रम में मंगलवार,11 मार्च को गोल्डन डेयरी फाॅर्म, घी मण्डी उज्जैन से मिश्रित दूध एवं मिल्क केक, लादू रामनिवास मावा भंडार ढ़ाबा रोड़ से मावा के 02 नमूनें, खण्डेलवाल मावा भंडार ढ़ाबा रोड़ से मावा का नमूना, आशीष मावा भंडार फ्रीगंज से मिल्क केक का नमूना, न्यू सुन्दर डेयरी एण्ड स्वीट्स फ्रीगंज उज्जैन से मावा एवं मलाई बर्फी के नमूनें लिये गये। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कुल 11 नमूनें जांच राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गये। कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।