उज्जैन, अंकुर साख सहकारी संस्था मर्यादित उज्जैन के कार्यालय का उद्घाटन किया गया* *संस्था के कार्यालय 18 गांधीनगर उज्जैन पर उपस्थित होकर कार्यालय का फिता काट कर उद्घाटन किया एवं बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यालय प्रारंभ किया*
*इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्रीमान अशोक कुमार मालवीय जी, उपाध्यक्ष महोदय श्रीमान मानसिंह जी परमार साहब , उपाध्यक्ष महोदया मैडम सोनू मालवीय जी ,वरिष्ठ संचालक मंडल सदस्य श्री धर्मदास गोयल जी, श्री डीएस चौहान जी , श्री राकेश मालवीय जी एवं श्री शैलेंद्र मालवीय जी उपस्थित रहे!