पुलिस टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को वारदात से पहले ही किया गिरफ्तार

उज्जैन, जिला उज्जैन पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप शर्मा द्वारा जिले मे संपत्ति संबधी अपराध कारित करने वाले गिरोह विशेषकर कंजर टोली पर अंकुश लगाये जाने एवं जिले के थाना क्षैत्रो में कंजर बदमाशो के रूकने क्षैत्र मे इनकी मदद करने वाले लोगो को चिन्हित कर कार्यवाही किये जाने के लिये निर्देशित किया गया था जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मयूर खण्डेलवाल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव , अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) खाचरौद श्रीमती पुष्पा प्रजापत के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खाचरौद निरीक्षक धनसिंह नलवाया एवं थाना प्रभारी भाटपचलाना उनि एस.एस.चौधरी व उनकी टीम द्वारा क्षैत्र मे सतत् सूत्र स्थापित किये तथा तकनीकी आधार पर भी जानकारी लेकर कंजरो के आने जाने के मार्ग रूकने के स्थान आदि चिन्हित किये गये । लगातार डेढ माह के प्रयास के उपरांत दिनांक 11.03.25 को मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम बेड़ावन्या थाना खाचरौद रेल्वे अंडर ब्रिज के पास डकैती की तैयारी कर रहे 7-8 बदमाशो के गिरोह पर घेराबंदी कर दबिश दी जो 05 बदमाश पुलिस गिरफ्त मे आय़े तथा 03 बदमाश रात्री अँधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल हुये । बदमाशो के कब्जे से 05 मो.सा. चोरी की मौके से जप्त की गई तथा फायर आर्म्स देशी कट्टा एवं 12 बोर दो नाल की एक बंदुक मय जिंदा राउंड के जप्त किये गये । बदमाशो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 124/25 धारा 310(4).310(5) बीएनएस 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया है । बदमाशो द्वारा थाना खाचरौद एवं भाटपचलाना क्षैत्र मे की गई दो पहिया व चार पहिया वाहन की चोरियाँ कबूल की है । पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पूछताछ की जा रही है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण –दिनांक 11.03.25 को पुलिस थाना खाचरौद पर सूचना प्राप्त हुई की बेडावन्या रेल्वे रेल्वे अंडरब्रिज के पास 7-8 बदमाश हथियार लेकर बैठे है । डकैती की योजना बना रहे है । इन्हे तत्काल नही पकड़ा गया तो कोई वारदात को अंजाम दे सकते है । सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर मार्गदर्शन प्राप्त किया गया । अनुभाग स्तर पर थाना भाटपचलाना का बल बुलवाया गया तथा थाना खाचरौद पर समस्त बल को अ.अ.पु. खाचरौद के द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये तथा जिला स्तर पर स्वयं पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मानिटरिंग की गई । फोर्स को सूचना की तस्दीक हेतु मौके के लिये रवाना किया गया । बदमाशो के पास फायर आर्म्स होने की सूचना होने एवं फायर होने के प्रबल संभावना को देखते हुये बल को मय फायर आर्म्स के रवाना किया गया । थाना प्रभारी खाचरौद एवं थाना प्रभारी भाटपचलाना के द्वारा समस्त बल को तीन टीमो मे विभाजित किया गया जिसमे एक टीम द्वारा सीधे जाकर दबिश देने एवं दो टीमो द्वारा आसपास से घेराबंदी करने का तय किया जाकर , मुखबिर द्वारा बताये स्थान से थोड़ी दूर पर वाहन रोककर पैदल पैदल उक्त स्थान की तरफ मार्च किया तथा देखा/सुना 7-8 बदमाश गोल घेरे मे बैठे हुये दिखे तथा छोटी बेट्री मोबाईल आदि की लाईट दिखी बदमाश पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने एवं यात्री बस को रापी लगाकर लूटने की योजना बना रहे थे । जो दबे पाँव बदमाशो को घेरते हुये टीमे आगे बड़ी तथा घेराबंदी कर 05 बदमाश को गिरफ्त मे लिया । बदमाश गिरते पड़ते भागे है जो बदमाशो को सामान्य चोटे आई । 03 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल हुये है । बदमाशो की तलाशी लेते फायर आर्म्स डकैती/लूट की वारदात को अंजाम देने हेतु उपयोग की जाने वाली सामग्री एवं जप्तशुदा मो.सा. आदि का एवं बदमाशो के नाम पते की जानकारी निम्नानुसार है –

गिरफ्तार आरोपी-
01.सुरेन्द्र उर्फ शेलेन्द्र कंजर पिता राममूर्ति कंजर 21 वर्ष निवासी लाखाखेड़ी कंजर डेरा जिला झालावाड़ राजस्थान
02. प्रकाश पिता लक्ष्मीनारायण उर्फ लच्छा कंजर उम्र 29 वर्ष निवासी लाखाखेड़ी कंजर डेरा ,जिला झालावाड़ राजस्थान
03.लखन पिता रामचंद्र कंजर उम्र 32 वर्ष निवासी लाखाखेड़ी उमाल पारलिया कंजर डेरा जिला झालावाड़ राजस्थान
04.बंटी पिता विक्रम कंजर 20 वर्ष निवासी लाखाखेड़ी उमट कंजर डेरा जिला झालावाड़ राजस्थान,
05.मांगीलाल पिता सुखराम बागरी उम्र 52 साल निवासी ग्राम बिरियाखेडी थाना बिरलाग्राम

फरार आरोपी-
01 रामसिंह गुर्जर निवासी खुरमुड़ी थाना बिरलाग्राम
02 हिम्मत उर्फ हेमंतिया पिता विक्रम कंजर निवासी लाखाखेड़ी कंजर डेरा थाना झालावाड़ राजस्थान
03 गोकुल पिता झाला कंजर निवासी लाखाखेड़ी कंजर डेरा जिला झालावाड़ राजस्थान
04दरबार सिंह गुर्जर निवासी खुरमुडी थाना बिरलाग्राम

बदमाशो को पनाह देने वाले आरोपी –
01.मांगीलाल पिता सुखराम बागरी उम्र 52 साल निवासी ग्राम बिरियाखेडी थाना बिरलाग्राम (गिरफ्तार)
02 रामसिंह गुर्जर निवासी खुरमुड़ी थाना बिरलाग्राम (फरार)
03 दरबार सिंह गुर्जर निवासी खुरमुडी थाना बिरलाग्राम (फरार)

जप्ती का विवरण-
क्रमांक आरोपी जप्त मश्रुका
01 प्रकाश पिता लक्ष्मीनारायण उर्फ लच्छा कंजर उम्र 29 वर्ष निवासी लाखाखेड़ी कंजर डेरा ,जिला झालावाड़ राजस्थान एक देशी कट्टा किमती 8000 रुपये
दो 12 बौर के जिंदा कारतूस किमती 500 रुपये
02 लखन पिता रामचंद्र कंजर उम्र 32 वर्ष निवासी लाखाखेड़ी उमाल पारलिया कंजर डेरा जिला झालावाड़ राजस्थान एक धारदार लोहे का चाकु किमती 500 रुपये
एक लोहे की टामी किमती 300 रुपये
03 बंटी पिता विक्रम कंजर 20 वर्ष निवासी लाखाखेड़ी उमट कंजर डेरा जिला झालावाड़ राजस्थान एक लोहे का पाईप किमती 50 रुपये
एक लोहे का पेचकस
04 सुरेन्द्र उर्फ शेलेन्द्र कंजर पिता राममूर्ति कंजर 21 वर्ष निवासी लाखाखेड़ी कंजर डेरा जिला झालावाड़ राजस्थान एक 12 बौर बंदूक दो नाल वाली किमती 25000 रुपये
एक जिंदा कारतूस
लोहे का प्लायर
05 मांगीलाल पिता सुखराम बागरी उम्र 52 साल निवासी ग्राम बिरियाखेडी थाना बिरलाग्राम एक बांस का लट्ट ,
एक टार्च
06 घटना स्थल से आरोपी की निशादेही से 01. होण्डा लीवा काले रेंग की चेचिस नम्बर ME4JC883JLG012489 , किमती 70 हजार रुपये
02. होण्डा युगा काले रंग की चैचिस नंबर ME4JC67BLJ8070657 , किमती 65 हजार रुपये
03. हीरो एच.एफ डिलक्स काले रंग की MBLHAW390R500466 , किमती 65 हजार रुपये
04. हीरो स्पेलेण्डर काले रंग की MBLHAW236R5F81436 , किमती 65 हजार रुपये
05. होण्डा शाईन लाल रंग की ME4JC65AKJ7223658 ,किमती 70 हजार रुपये
06. बजाज प्लेटिना काले रंग की MD2A76AY2JRB64657 किमती 65 हजार रुपये
07. वाहन पंचर करने हेतु उपयोग मे आने वाली टायर के बेल्ट के उपर लोहे की कीले लगी हुई रापी
उक्त आरोपीयो द्वारा थाना खाचरोद क्षेत्र से चोरी गई मारूती ईको एवं तुफान चार पहिया वाहन कुल किमती 15,00,000 रुपये भी चोरी करना बताया
07 कुल किमती 19,35,000 रुपये

सराहनीय भूमिकाः- उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति पुष्पा प्रजापत , निरीक्षक धन सिंह नलवाया थाना प्रभारी खाचरोद , उपनिरीक्षक एस.एस. चोधरी थाना प्रभारी भाटपचलाना , उनि प्रतिक यादव (सायबर सेल ) , उनि शांतिलाल मोर्य , सउनि प्रकाश डाबर , सउनि अरविंद गणावा , सउनि सुनिल परमार , प्र.आर. 443 नरेन्द्र सिंह , प्र.आर. 789 गोपाल चावला , प्र.आर. 687 मुकेश राठोड , प्र.आर. 592 सुशील मिश्रा , प्र.आर. 1277 महेन्द्र , प्र.आर. 773 पुष्पराज सिंह , प्र.आर. 1335 रामनारायण चौहान , प्र.आर. 1683 शेलेन्द्र सिंह , प्र.आर. 161 राकेश मालवीय , प्र.आर. 911 परमिंदर यादव , प्र.आर. राजपाल सिंह , आर. 921 कृष्णा बैरागी , आर. 58 सौदागर जाट , आर. 702 हेमेन्द्र सिंह , आर. 1431 रवि बैरागी , , आर. 1596 दिनदयाल , आर. 589 मनीष , आर. 1408 विशाल , आर. 469 संजय राणावत , आर. 1780 दिनेश मुनिया , आर. 1439 योगेन्द्र चौहान , , आर. 1261 हितेश , आर. 426 अशोक चौहान , आर. 1835 राजेश सोयल , आर. 1852 राकेश निनामा , आर. 1595 विजय जाट , आर. चालक 978 नवीन जाधम की मुख्य भूमिका रही ।