श्री महाकालेश्वर मंदिर में रजत मुकुट दान में प्राप्त

उज्जैन, श्री महाकालेश्वर मंदिर में उत्तरप्रदेश के फतेहपुर से श्री अवधेश कुमार गुप्ता द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान को 01 नग रजत (चांदी)मुकुट मय नागकुंडल के भेट किया गया।

जिसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से श्री आशीष दुबे द्वारा प्राप्त कर दानदाता का सम्मान कर विधिवत रसीद प्रदान की गई!