नगर गैर आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों की उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी श्री योगेंद्र पटेल ने की समीक्षा

उज्जैन, 19 मार्च को रंग पंचमी पर्व के अवसर पर नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा महाकाल मंदिर से गोपाल मंदिर तक भव्य नगर गैर का आयोजन किया जाना है। नगर गैर आयोजन से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित किए जाने हेतु आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा आदेश जारी किया जाकर उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए है।

गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय में नगर गैर के नोडल अधिकारी उपायुक्त श्री योगेंद्र पटेल द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ गैर के आयोजन के लिए विस्तृत चर्चा जनसंपर्क विभाग, पीएचई, वर्कशॉप, प्रकाश, उद्यान, फायर के अधिकारियों के साथ करते हुए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
*बैठक में सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री केदार खत्री, फायर ऑफिसर श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू, सहायक नोडल श्री सुनील जैन, वर्कशॉप प्रभारी श्री रवि राठौर, सहायक यंत्री श्री राजीव गायकवाड, स्वास्थ्य अधिकारी श्री हरीश व्यास, श्री आनंद सिंह राठौर, प्रकाश विभाग प्रभारी श्री जितेंद्र सिंह जादौन उपस्थित रहें!