उज्जैन, शनिवार को जिला उज्जैन के मानपुरा स्थित अडानी स्टील साइलो केंद्र पर किसानों से गेहूं तुलवाई की जाकर खरीदी प्रारंभ की गई। गेहूं खरीदी शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अनुराग वर्मा, एम डी वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स मध्यप्रदेश शासन, श्रीमती शालू वर्मा जिला आपूर्ति नियंत्रक जिला उज्जैन, श्री नरसिंह पवार जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, श्री अविनाश व्यास जिला प्रबंधक मध्य प्रदेश वेयरहाउस लॉजिस्टिक कार्पोरेशन, श्री उमेश कुमार पांडे सहायक आपूर्ति अधिकारी उज्जैन, श्री चंद्रशेखर बारोड़ सहायक आपूर्ति अधिकारी उज्जैन ग्रामीण, सहकारी समिति के समिति प्रबंधक व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए। कृषक कमल सिंह, बहादुर सिंह, विशाल आंजना एवं अन्य कृषकों द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली से गेहूं लाया जाकर मुख्य अतिथि के समक्ष खरीदी मानक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए गेहूं का तौल कराया गया। मुहूर्त खरीदी में 8 किसानों द्वारा 160 टन गेहूं खरीदी किसानों से की गई।खरीदी प्रारंभ होने से किसानों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया ।