उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में अवैध शराब तस्करी, क्रय विक्रय व परिवहन करने वाले आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कड़ी कार्यवाही करने हेतु सख़्त निर्देश दिए गए है ।
इसी तारतम्य में दिनांक 16.03.25 को मुखबीर सूचना मिली कि कार क्रमांक MP 09-WM- 4878 में दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब भरकर ग्राम धुरेरी तरफ से आ रहे हैं। मुखबिर सूचना के आधार पर शाम को ग्राम धुरेरी चम्बल नदी पुराना ब्रिज पर 02 संदिग्धो को हिरासत में लिया। कार की तलाशी लेने पर व सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा शराब के धंधे में शामिल होना बताया तथा आरोपियों के कब्जे से एक सिल्वर रंग की ट्रिबर कार क्रमांक MP-09-WM-4878 को चैक कर गाड़ी की डिक्की में छुपाकर रखी दो प्लास्टिक की केनो में भरी करीब 60 लिटर शराब को टीम के द्वारा बरामद किया गया है तथा आरोपीयो शेरू पिता रहमान उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम खटवाड़ी देपालपुर इंदौर व शाहरुख पिता अय्यूब शाह उम्र 31 साल निवासी ग्राम पालकांकरिया हातोद इंदौर के विरुद्ध थाना इंगोरिया पर अपराध क्रमांक 99/25 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया।
*जप्त मश्रुका:-* एक सिलवर रंग की ट्रिबर कार क्रमांक MP-09-WM-4878 व 60 कच्ची देशी शराब कुल किमती मश्रुका 7 लाख 7 हजार।
आरोपियों का विवरण व अपराधिक रिकॉर्ड:-
01.आरोपी शेरू पिता रहमान उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम खटवाड़ी देपालपुर इंदौर के विरुद्ध पूर्व से थाना देपालपुर व थाना किशनगंज इंदौर पर जुआ , सट्टा व आबकारी अधिनियम व मारपीट की धाराओं में कुल 08 अपराध पंजीबद्ध है।
02.शाहरुख पिता अय्यूब शाह उम्र 31 साल निवासी ग्राम पालकांकरिया हातोद इंदौर के विरुद्ध थाना किशनगंज इंदौर पर चोरी के कुल 03 अपराध दर्ज है।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी इंगोरिया आन्द्रयास कटारा, उनि. नानकराम पटेल, सउनि दिनेश निनामा, सउनि. सुनिल देवके, प्र.आर सरदार सिंह, प्र.आर संग्राम, आर. शिवकान्त पाण्डे व आर. दिवाकर की सराहनीय भूमिका रही।