उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा सोमवार को महापौर कार्यालय ग्राण्ड होटल पर नगर गैर आयोजन समिति संयोजक श्री प्रकाश शर्मा, एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्री सत्यनारायण चौहान श्री अनिल गुप्ता, श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेन्द्र कुंवाल, श्रीमती सुगन बाई बाघेला एवं उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी श्री योगेन्द्र पटेल के साथ नगर गैर आयोजन हेतु की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी श्री योगेन्द्र पटेल द्वारा अवगत कराया गया कि नगर गैर आयोजन की अनुमति एवं कानून व्यवस्था हेतु कलेक्टर जिला उज्जैन, सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक को, चिकित्सीय व्यवस्था हेतु सीएमएचओ को तथा महाकाल मंदिर में भगवान श्री महाकालेश्वर को गुलाल अर्पित कर पुजन अर्चन किये जाने की अनुमति हेतु विधिवत पत्र प्रेषित की दिए गए है। हर्बल गुलाल एवं कलर हेतु विधिवत निविदा प्रक्रिया पूर्ण की जाकर 20 क्विंटल गुलाल, 30 किलो कलर, सेंट, 4 डीजे, 3 फायर फायटर, तासा पार्टी, 2 वाटर लॉरी, 1 ध्वज वाहन, 1 ओपन जीप, 1 स्प्रींकल वाहन, 1 पीकप वाहन, 1 बैण्ड, गुलाल उड़ाने हेतु ब्लोबर, नागरिकों के स्वल्पाहार हेतु भजिये एवं ठण्डाई, पेयजल व्यवस्था, गोपाल मंदिर पर फव्वारे इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है।
बैठक में महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया कि गैर का आयोजन भव्यता के साथ किया जाए जिसका शहर की जनता भरपूर आनंद ले सकें।
महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव एवं निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा उज्जैन के सभी शहरवासियों से अपील कि है कि वे हमारे शहर की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत करने के लिए, नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा नगर ग़ैर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 19 मार्च को प्रातः 9 बजे बाबा महाकाल के आँगन से प्रारम्भ होगा। आइए हम सब मिलकर इस आयोजन को सफल बनाएं और अपनी सांस्कृतिक धरोहर को समृद्ध बनाएं।