अतंर्राज्यीय गांजा तस्कर उड़ीसा से बदनावर-कानवन देने आया था गांजा

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले व परिवहन करने वाले आरोपियों पर शीघ्र व कड़ी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
*घटना का विवरण*:-
दिनांक 15.03.2025 को मुखबीर ने थाने पर उपस्थित होकर बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति यात्री प्रतिक्षालय कजलाना फंटा बड़नगर पर खड़ा है जो बाहर का रहने वाला लग रहा है उज्जैन रोड़ पर किसी के आने का इंतजार कर रहा है। मुखबिर सूचना की पुष्टि कर थाना प्रभारी बड़नगर निरी. अशोक पाटीदार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल एक विशेष टीम गठित कर टीम को द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर रवाना हुए। जहां देखा कि मुखबिर के द्वारा बताये गये हुलिये के अनुसार एक व्यक्ति पुलिस को आता देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह फोर्स द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। संदेही का नाम पता पुछते उसने अपना पुरनाचन्द्र पिता सहदेव कन्हार उम्र 26 साल निवासी लाईनपाली श्रीपल्ला थाना फिरिग्या जिला कंधमाल उड़ीसा का होना बताया तथा बदनावर तरफ मजदूरी करने का बताया बाद आरोपी के पास रखे बैग की तलाशी लेते बैग के अदंर प्लास्टिक की थैली में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। उक्त आरोपी से गांजे के बारे मे पुछने पर आरोपी द्वारा मादक पदार्थ गांजा उड़ीसा से लेकर विक्रय हेतु बदनावर लाना बताया। गिरफ्ताशुदा आरोपी के कब्जे से 04 किलो 300 ग्राम गांजा जप्त किया जिसकी कीमत 105000/- रुपये है उक्त प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध थाना बड़नगर पर अपराध क्रमांक 182/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है। आरोपी तस्कर से गांजे के संबंध में पुछताछ जारी है। बड़नगर पुलिस द्वारा अब तक कुल 04 बार झारखण्ड, उडीसा के तस्करो पर की गई कार्यवाही जिसमे गांजा तस्करो से कुल 23 किलो 50 ग्राम कुल किंमति 575000/- रुपये का गांजा किया गया जप्त।

*जप्त मश्रुका*:- आरोपी से कुल 04 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 105000/-रुपये बरामद किया।

*सराहनीय भूमिका*:- थाना प्रभारी बड़नगर निरी अशोक कुमार पाटीदार, सउनि मानसिंह वास्कले, सउनि शैतानसिंह डिंडोर, प्र.आर राहुलसिंह राठौर, आर महेश मौर्य, आर अजय चौहान, आर संदीप बामनिया, आर रुपेश पर्ले, आर मुकेश नागर व आर शोभित शुक्ला की सराहनीय भुमिका रही।