महाकाल मंदिर से गोपाल मंदिर तक निकली भव्य नगर गैर, शहरवासियों ने लिया रंगों की बौछारों का आनंद

उज्जैन, रंग पंचमी के अवसर पर उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा परंपरागत रूप से नगर गैर का भव्य आयोजन किया गया गैर का शुभारंभ सर्वप्रथम महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा महाकाल मंदिर में बाबा महाकालेश्वर का पूजन अर्चन कर,हर्बल गुलाल अर्पित करते हुए एवं ध्वज पूजन कर किया गया। महाकाल मंदिर से गोपाल मंदिर तक आयोजित नगर गैर में हजारों शहरवासी सम्मिलित हुए एवं फायर फाइटरों से उड़ाई जा रही पानी की रंगीन बौछारों का आनंद लिया एवं होली खेली।
नगर गैर में उज्जैन उत्तर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा पिकअप वाहन में खड़े रहकर गैर में शामिल नागरिकों पर रंग, गुलाल,पानी की बौछार करते हुए गैर का आनंद लेते हुए गैर में शामिल नागरिकों का अभिवादन किया गया।
नगर निगम द्वारा नगर गैर में 20 क्विंटल गुलाल, 35 किलो कलर, सेंट, 4 डीजे, 3 फायर फायटर, तासा पार्टी, 2 वाटर लॉरी, 1 ध्वज वाहन, 1 ओपन जीप, 1 स्प्रींकल वाहन, 1 पीकप वाहन, 2 बैण्ड, गुलाल उड़ाने हेतु ब्लोबर, नागरिकों के स्वल्पाहार हेतु गौपाल मंदिर पर आलू बड़े एवं ठण्डाई, पेयजल की व्यवस्था एवं फव्वारे इत्यादि की व्यवस्था की गई जिसका लुफ़्त गैर में शामिल नागरिकों द्वारा लिया गया।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री रजत मेहता, श्री कैलाश प्रजापत, श्री अनिल गुप्ता, डॉक्टर योगेश्वरी राठौर, श्रीमती सुगन बाबूलाल वाघेला, पार्षद श्रीमती लीला वर्मा, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, श्री संजेश गुप्ता नगर गैर में उपस्थित रहे।

*महापौर द्वारा नागरिकों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया*

महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा उज्जैन शहर के समस्त नागरिकों का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया कि आप सभी रंग पंचमी के त्योहार पर नगर निगम द्वारा आयोजित नगर गैर के भव्य आयोजन में शामिल होकर शहर की इस परंपरागत नगर गैर को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया गया पुनः आप सभी शहर वासियों, नगर निगम परिवार, पार्षद साथियों, जनप्रतिनिधियों का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद।