उज्जैन। रेडियो दस्तक 90.8 FM और स्वर सुधा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भारतीय ज्ञानपीठ परिसर के ‘सद्भावना सभागृह’ में रंग पंचमी की पूर्व संध्या पर एक शानदार संगीत संध्या ‘ रंग बरसे’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने संगीत और रंगों की जादुई जुगलबंदी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रंग पंचमी की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में कलाकारों ने एक के बाद एक रंगो भरी गायन प्रस्तुतियां दी। स्वर सुधा के संरक्षक एवं शिक्षा विभाग के एडीपीसी गिरीश तिवारी द्वारा प्रस्तुत “होली खेले रघुवीरा” ने समां बांध दिया। अन्य गायन कलाकारों राजेन्द्र सिंह सोलंकी, सुन्दर लाल मालवीय, मनीष रेशमिया, सदाशिव रावल, कीर्ति जायसवाल, मनीषा मिश्रा, रेखा नागदेव, ज्योत्सना गुप्ता, भारती सोनी, विनीता परमार, और प्रियंका पांडे ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से पूरे सभागार को उत्साह से भर दिया।
कार्यक्रम में अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनंद शर्मा ने कहा, “हमारे पर्व हमारे जीवन में उत्साह का संचार करते हैं। इन पर्वों के संदेश को ध्यान में रखते हुए हमें इनमें उत्साह से भागीदारी करनी चाहिए। रेडियो दस्तक निश्चित रूप से उज्जैन और मालवा की लोक संस्कृति और लोक पर्वों की अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करता है।”
समारोह के मुख्य अतिथि, वरिष्ठ राजनीतिज्ञ श्री ओम जैन ने कहा, “संगीत की शक्ति को हमें महसूस करते आना चाहिए। संगीत से हमारे पर्वों की खुशी को व्यक्त करना एक बेहतर माध्यम हो सकता है, और इस मंच को रेडियो दस्तक ने हमें उपलब्ध करवाया है।”
रेडियो दस्तक की ओर से अतिथियों और गायक कलाकारों को श्रीमती अमृता कुलश्रेष्ठ ने स्मृति चिन्ह प्रदान किए। स्वागत उद्बोधन डॉ. गिरीश पंड्या ने दिया।
अतिथियों का स्वागत संस्था प्रमुख युधिष्ठिर कुलश्रेष्ठ, रेडियो दस्तक परिवार के अनिल दास, पुष्कर बाहेती, डॉ. विनोद बैरागी, डॉक्टर चंदर सोनाने, विनय भक्त, श्रीमती प्रियंका शेवलकर, श्रीमती सरिता बाहेती और सुश्री प्राक्षी शर्मा और…………ने किया।
कार्यक्रम का संचालन स्वर सुधा समूह के निदेशक राजेन्द्र सिंह सोलंकी ने किया।
समारोह का समापन उत्साही माहौल में हुआ, जिसमें शिक्षा विभाग के कई शिक्षक सहित संगीत प्रेमियों ने गीतों के साथ रंग पंचमी पर्व का आनंद लिया।