उज्जैन, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड ने जानकारी दी कि रंग पंचमी के अवसर पर क्षिप्रा के विभिन्न घाटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ उमड़ रही है।
बुधवार को दोपहर 2:00 बजे के करीब एक युवक नरसिंह घाट पर नहाते समय डूबने लगा। युवक को डूबते हुए देखकर उसके साथी मित्र के द्वारा बचाने का प्रयास किया गया किंतु वह उसे बचाने में असफल रहा , तभी घाट पर मौजूद होमगार्ड एवं एसडीआरएफ के जवान विजयपाल एवं विजय दायमा ने तत्काल रिंग( लाइफ बॉय) फेंक कर बचाव का प्रयास किया, डूब रहे दोनों युवक लाइफ बाय को पकड़ने में असमर्थ रहे , तभी होमगार्ड जवान धर्मेंद्र डाबी ने तत्काल पानी में छलांग लगा दी और दोनों युवकों को तैराकी कर लाईफ बॉय के जरिए सुरक्षित जीवित बचाया ।
धर्मेंद्र डाबी के द्वारा बचाए गए युवक का नाम शुभम नकवाल पिता महावीर नकवाल निवासी तिलकेश्वर कॉलोनी पिपली नाका है । जिला सेनानी संतोष कुमार जाट द्वारा बताया गया रंग पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए क्षिप्रा नदी के विभिन्न घाटों पर 120 के करीब अधिकारी एवं होमगार्ड तथा एसडीआरएफ के जवान मय आवश्यक आपदा बचाव सामग्री के तैनात किए गए हैं। जवानों के उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जावेगा।