उज्जैन, रंग पंचमी के अवसर पर उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा नगर गैर का आयोजन किया गया जिसमें असंख्य की संख्या में शहरवासियों द्वारा गैर में शामिल होकर गैर को सफल बनाया एक और जहां गैर निकलने के दौरान रंग,गुलाल,फूल,कपड़े इत्यादि मार्ग पर फैले हुए थे,जिन्हें तत्काल साफ किया जाना था,जिसके क्रम में निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश अनुसार सफाई मित्रों द्वारा तत्परता दिखाते हुए पुनः मार्ग को साफ एवं स्वच्छ बनाते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया…सफाई कार्य के दौरान मार्ग से निकलने वाले नागरिकों द्वारा भी निगम द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए प्रशंसा की गई की किस प्रकार नगर निगम द्वारा अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए स्वच्छता अभियान में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है!