मंछामन मल्टी का कार्य पूर्णता की ओर शीघ्र ही भवन स्वामियों को अपने मकानों का कब्जा दिया जाएगा – महापौर

उज्जैन, मंछामन स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए आवासीय इकाइयों का निर्माण कार्य नगर निगम द्वारा प्रारंभ किया गया है जो की पूर्णता की ओर है गुरुवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा निर्माणाधीन मल्टी का निरीक्षण किया जाकर संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार को निर्देशित किया कि शीघ्र ही मल्टी के कार्यों को पूर्ण किया जाए ताकि जिन भवन स्वामियों को मकानों का आवंटन किया गया है उन्हें अपने मकानों का कब्जा सौंपा जा सके।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री पीसी यादव द्वारा महापौर श्री मुकेश टटवाल को जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मल्टी का कार्य पुनः प्रारंभ किया गया है साथ ही नई आवासीय इकाइयों को बनाने का कार्य भी प्रारंभ किया जा चुका है जिन आवासीय इकाइयों के अंतर्गत मकानों का कार्य प्रारम्भ किया गया है वहां प्लास्टर का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है साथ ही जो कार्य शेष रहे हैं उन्हें समय सीमा के अंतर्गत उच्च गुणवत्ता से किया जाएगा ताकि शीघ्र ही मकान के हितग्राहियों को उनके भवनों का हस्तांतरण किया जा सकेगा।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, डॉ योगेश्वरी राठौर उपस्थित रहे!