उज्जैन, संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने गुरूवार को जिला पंचायत कार्यालय का औपचारिक वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में पहुंचकर शाखा प्रभारी से नस्तियों की जानकारी प्राप्त की। उनके द्वारा स्थापना शाखा, एनआरएलएम कक्ष, प्रशिक्षण कक्ष, और सभा कक्ष का अवलोकन किया गया। संभागायुक्त ने धारा 89 के तहत लंबित प्रकरणों का निराकरण आगामी 23 मार्च तक किए जाने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाईन व जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने के लिए कहा। कार्यालय की ऑडिट शाखा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि समय – समय पर ऑडिट कि प्रक्रिया पूर्ण की जाए।
इसके पश्चात संभागायुक्त ने जिला पंचायत कार्यालय परिसर में स्थित सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उनके द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना के पेंशन प्रकरणों के समीक्षा की गई तथा समय सीमा में इनका निराकरण करने के निर्देश दिए गए। प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय को जिला कार्यालयों की समय समय पर बैठक आयोजित करने के निर्देंश दिए गए। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमति जयति सिंह, प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग श्री सतीश कुमार सोलंकी, एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारी एवं स्टाफ मौजूद था।