उज्जैन, शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित 10वें स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो में श्री महाकाल महालोक परियोजना के लिए उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड को ”सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक नवाचार पुरस्कार (बेस्ट कल्चरल इनोवेशन अवार्ड)” से सम्मानित किया गया। महाकाल महालोक ने शहर के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, यह पुरस्कार उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यकारी निर्देशक श्री आशीष पाठक और उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधीक्षण यंत्री श्री नीरज पांडे द्वारा प्राप्त किया गया।