मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा धन्यवाद यात्रा निकाली गई

उज्जैन, धार्मिक स्थलों पर शराब विक्रय का पूर्ण प्रतिबंध पर मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी द्वारा ऐतिहासिक निर्णय को लेकर धर्म प्रेमी जनता के साथ-साथ संत समाज, शहरवासियों और विशेष कर महिलाओं में हर्ष व्याप्त है। इसी को लेकर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा आज धन्यवाद यात्रा एवं हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई । जो निरंतर स्वैच्छिक संगठनों के के माध्यम से शहर के अलग-अलग स्थान पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में आम जनता ने सहभागिता निभाकर इस निर्णय के पक्ष में अपना समर्थन दिया है।

परिषद के विकासखंड समन्वयक अरुण व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि शहीद पार्क से प्रारंभ हुई धन्यवाद यात्रा घास मंडी चौराहा,माधव नगर हॉस्पिटल,गुरुद्वारा एवं इंदिरा गांधी चौराहा होते हुए शहीद पार्क में संपन्न हुई। यात्रा का शुभारंभ नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने झंडी दिखाकर किया। संभाग शिव प्रसाद मालवीय जय दीक्षित जिला समन्वयक, अतिथियों ने यात्रा को ध्वज दिखाकर रवाना किया गया

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर निगम सभापति महोदया द्वारा मा .मुख्यमंत्री जी के निर्णय की प्रशंसा की एवं शहर में धार्मिक वातावरण निर्मित होगा साथ ही शराब बंदी से उज्जैन नगरी को धार्मिक नगरी मान्यता मिलेगी। बाबा महाकाल की कृपा से पूरे शहर में धार्मिक वातावरण निर्मित है और शराब बंदी के निर्णय से हम सब उत्साह और उमंग से भरे हुए हैं सनातन धर्म की रक्षा तथा लोगों में धार्मिक भावना का जागरण होगा।

शिव प्रसाद मालवीय संभाग समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ने कार्य योजना एवं परिचय बताते शराबबंदी के निर्णय के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम जैसे चौपाल संवाद निबंध प्रतियोगिता वाद विवाद प्रतियोगिता आदि आयोजित किया जा रहे हैं उसी क्रम में यह यात्रा का आयोजन किया है।

धन्यवाद यात्रा आयोजन में ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय,शासकीय नर्सिंग कॉलेज,आशा कार्यकर्ता,गायत्री परिवार,जन शिक्षण संस्थान,परिषद की नवांकुर संस्थाएं संकल्प समर्थ ऑर्गेनाइजेशन व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति दताना,देवी अवंतिका सामाजिक युवा कल्याण संस्था, इनीशिएटिव समिति,संवाद शोध संस्थान, सुरभि जन कल्याण समिति, देव संजीवनी सामाजिक कल्याण संस्था, खेल एवं युवा कल्याण विभाग,शिप्रा उपभोक्ता संरक्षण संस्था,खादी ग्रामोद्योग महिला उत्थान समिति, मां हरसिद्धि समग्र उत्थान,श्री हरि शरणम समिति ग्राम विकास प्रस्फुटन एवं मेंटर की अहम भूमिका रही। यात्रा में परिषद के नेटवर्क से जुड़े छात्र-छात्राओं, प्रस्फुटन समिति सदस्यों व सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ शहर की धर्म प्रेमी जनता ने भी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश रावल ने किया एवं आभार विजय शर्मा ने माना।