अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय क्वांकिडो में मप्र के गौरव डांगी ने पहला र्स्वण पद जीता

उज्जैन, अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय क्वांकिडो प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला 2024-25 का आयोजन 18 से 20 मार्च जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू राजस्थान में सम्पन्न हुई, जिसमे उज्जैन से तकनीकी अधिकारियों की भूमिका विशाल सिंह सोलंकी एवं ऋषिका रायकवार ने निभाई जो सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इसमें मध्य प्रदेश की सेज यूनिवर्सिटी इंदौर से गौरव डांगी ने प्रदेश के नाम पहला स्वर्ण पदक जीता है तथा क्वांकिडो महासंघ मध्य प्रदेश के महासचिव गजेंद्र सिंह राठौड़ ने टेक्नीकल ऑफिसियल को बधाई दी । क्वांकिडो संघ उज्जैन के अध्यक्ष आकिल खान ने इस सफलता के लिए दोनों अधिकारियों को बधाई दी और आगे भी इसी तरह आगे बढ़ते रहने की शुभकमनाये दी। उन्होंने हम आशा करते हैं कि अगली बार उज्जैन के खिलाड़ी भी खेल में हिस्सा ले और पदक प्राप्त कर प्रदेश का एवं शहर का नाम गौरवान्वित करें। क्वांकिडो संघ उज्जैन के उपाध्यक्ष किशन देव सिंह ठाकुर ,कोषाध्यक्ष अनिशा सिंह सिसोदिया, संदीप पारेगी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी ओर आने वाले उज्ज्वल भविष्य की कामना की।