सम्पत्तिकर में लगने वाली दोगुना पेनल्टि से बचने हेतु वार्डो में आयोजित शिविरों एवं झोन कार्यालयों पर लग रही करदाताओं की लाईन

उज्जैन, 31 मार्च के पूर्व वर्तमान वर्ष का सम्पत्तिकर जमा करवाये जाने हेतु आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा सम्पत्तिकर एवं जलकरदाताओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए अवकाश के दिनों में भी प्रातः 9 बजे से रात तक झोन कार्यालयों को खुला रखा जा रहा है साथ ही साथ वार्डो में शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप सम्पत्तिकरदाता वर्तमान वर्ष के सम्पत्तिकर में अगले माह से लगने वाली दोगुना पेनल्टि से बचने हेतु वार्डो में आयोजित शिविरों एवं झोन कार्यालयों में बड़ी संख्या में पहुंच कर अपना सम्पत्तिकर जमा करा रहे हैं।
महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, आयुक्त श्री आशीष पाठक, एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता द्वारा करदाताओं से अपील कि है कि वे वित्तीय वर्ष के अन्त में मिलने वाले लाभ का फायदा उठाये तथा नगर विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।