जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक आयोजित

उज्जैन, जिला पंचायत उज्जैन साधारण सभा बैठक गत दिवस जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता श्रीमती कमला कुंवर अंतर सिंह देवड़ा द्वारा की गई बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयती सिंह एवं जिला पंचायत के सभी सम्माननीय सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक विगत बैठक का पालन प्रतिवेदन से प्रारंभ की गई जिसमें स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल निगम, शिक्षा विभाग, सहकारिता, आदिम जाति कल्याण, वन विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, लोक निर्माण विभाग, कृषि विभाग, उद्यानकी विभाग, सहित जिला पंचायत उज्जैन के सभी अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाकर मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग के ऑक्सीजन प्लांट महिदपुर एवं नागदा के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदया द्वारा निर्देशित किया गया । दोनों प्लांट तत्काल प्रारंभ कराया जाए, वन विभाग द्वारा अधूरी जानकारी दिए जाने पर माननीय सदस्य गणों द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में नलकूप खनन से संबंधित माननीय जिला पंचायत सदस्यों के प्रस्ताव के अनुसार कार्रवाई किए जाने की मांग की गई, साथ ही आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए विद्युत विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की विशेष बैठक रखे जाने पर सहमति दर्ज कराई गई, श्रीमती जयती सिंह मुख्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उज्जैन के द्वारा माननीय सदस्य जिला पंचायत एवं विभाग के अधिकारियों के मध्य समाजस्य स्थापित करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि माननीय सदस्यों के प्रत्येक बिंदु पर स्वयं संज्ञान लिया जाए।

बैठक का संपूर्ण संचालन अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उज्जैन के द्वारा किया गया।