राज्यसभा सांसद के द्वारा वीर शिरोमणि राणा सांगा पर दिए विवादित बयान को लेकर करणी सेना ने फूंका पुतला

उज्जैन । सपा से राज्य सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए बयान पर सियासी बयान बाजी तेज होने के साथ ही चारों तरफ आक्रोश व्याप्त है। विवादित बयान को लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर शिव प्रताप सिंह चौहान व क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष बादल सिंह  के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में करणी सैनिकों ने एकत्रित होकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम जिलाधीश उज्जैन को ज्ञापन सोपा जिसमें कहा गया कि हिंदू वीर शिरोमणि महाराणा सांगा राजपूत समाज के आदर्श हैं, जिन्होंने अनेक युद्ध लड़े एवं राष्ट्र की रक्षा की उनके खिलाफ विगत दिनों राज्यसभा सांसद राम जी सुमन द्वारा सदन की गरिमा को तार तार करते हुए भरी संसद में महाराणा सांगा के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था जिसकी श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना व समस्त राजपूत संगठन घोरनिंदा व विरोध करती हैं ।महापुरुष किसी जाति या व्यक्ति विशेष के नहीं होते हैं, बल्कि वे पूरे राष्ट्र के गौरव होते हैं ।उनका सम्मान करना प्रत्येक भारतीय नागरिक अपना कर्तव्य बनता है लेकिन राज्यसभा सांसद राम जी सुमन ने सदन में जिस अभद्र भाषा का प्रयोग महाराणा सांगा के लिए किया वह घोर निंदनीय है ।जिसे राजपूत समाज सहन नहीं करेगा ।राजपूत समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है।क्योंकि सदन में ऐसी अमर्यादित भाषा की अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है कि कोई भी व्यक्ति अपनी भाषा पर नियंत्रण नहीं रखें ।सदन ऐसे सदस्य की सदस्यता तत्काल निरस्त करने की मांग की । वहीं श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मध्य प्रदेश, क्षत्रिय महासभा व अन्य राजपूत संगठनों ने विरोध स्वरूप स्थानीय टावर चौक पर राज्यसभा सांसद रामजी सुमन वअखिलेश यादव के पुतले को जूते चप्पलों का हार पहना कर जूते चप्पल से पूजा पत्रि करते हुए पुतला दहन किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ठा. शिवप्रताप सिंह चौहान, क्षत्रीय महासभा के जिला बादल सिंह,प्रदेश सचिव संजय सिंह ,जंगबहादुर सिंह ,सम्भाग मंत्री शुभम सिंह ,जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ,नगर अध्यक्ष मोहन सिंह,अंतर सिंह, धीरेंद्र सिंह,दीपू बना,राजदीप नरूका ,महेश बना व अन्य संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।