एमआईसी बैठक में नगर सरकार के बजट पर मंथन

उज्जैन, नगर पालिक निगम उज्जैन के वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत शहर विकास एवं नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा प्रस्तावित बजट पर महापौर श्री मुकेश टटवाल, एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री प्रकाश शर्मा, श्री रजत मेहता, श्री अनिल गुप्ता, श्री जितेंद्र कुंवाल, श्री कैलाश प्रजापत, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, डॉ योगेश्वरी राठौर, श्रीमती सुगन बाबूलाल वाघेला, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री योगेंद्र सिंह पटेल, श्री मनोज मौर्य, श्रीमती आरती खेडेकर, श्रीमती कृतिका भीमावत सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में चर्चा आरंभ की गई।
बजट बैठक के अंतर्गत महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में राजस्व विभाग, संपत्ति कर, सामान्य प्रशासन विभाग, लेखा विभाग, विधि विभाग, भंडार विभाग, वर्कशॉप विभाग, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिल्पज्ञ विभाग, नगर निवेश शाखा, कॉलोनी सेल, अमृत योजना, श्रमिक सेल, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, लाइसेंस शाखा, सिंहस्थ प्रकोष्ठ, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनसंपर्क विभाग, भंडार विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार प्रकोष्ठ, उद्यान विभाग, प्रकाश विभाग, चिकित्सा विभाग, नगर शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पर विस्तृत रूप से प्रस्तावित बजट पर मदवार चर्चा की गई।

बजट 2025-26 में किए जाने वाले नवीन प्रावधान एवं प्रावधानित राशि निम्न अनुसार हैं

प्रत्येक वार्ड में बर्तन बैंक की स्थापना राशि 01 करोड रुपए, शहर में विभिन्न स्थानों पर नवदुर्गा पंडाल हेतु अनुदान (प्रत्येक पंडाल हेतु 5000 रुपए) राशि 30 लाख रुपए , देवास रोड, मक्सी रोड एवं सांवेर रोड, आगर रोड पर आबादी क्षेत्र से बाहर नगर सीमा पर मीट मार्केट/ मछली मार्केट/ मुर्गा मुर्गी मार्केट का सामूहिक रूप से निर्माण राशि 5 करोड रुपए, शहर में स्थापित पानी टंकियां के परिसर में आर ओ प्लांट की स्थापना राशि 5 करोड रुपए, शहर में व्यावसायिक स्थानों के पास कपड़े की थैली के एटीएम की स्थापना राशि 01 करोड रुपए, शहर के बड़े उद्यानों में योग प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना एवं योग प्रशिक्षकों की संविदा पर नियुक्ति राशि 50 लाख रुपए, रामघाट, शनि मंदिर घाट एवं सिद्धनाथ पर महिला चेंजिंग रूम स्थापित करना राशि 50 लाख रुपए, शहर के चिन्हित स्थानों पर सेल्फी प्वाइंटों का निर्माण राशि 01 करोड रुपए, माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा अनुसार प्रत्येक वार्ड में एक स्थाई प्याव का निर्माण राशि 50 लाख रुपए, भजन मंडलियों को झांझ, मंजीरा, पेटी, माइक आदि सामग्री के लिए महापौर मद की राशि से एक, एक लाख की राशि उपलब्ध करवाना राशि रुपए 50 लाख, नगरकोट हाट बाजार में डोम निर्माण कार्य राशि 01 करोड रुपए, चामुंडा माता के पास नगर वन में शहर स्मृति उद्यान का निर्माण राशि 50 लाख रुपए, मक्सी रोड पर हॉकर्स जोन निर्माण राशि 50 लाख रुपए, अधिग्रहण मुआवजा राशि का प्रावधान राशि 10 करोड रुपए, अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाले सहयोगी/ व्यक्तियों के ठहरने के लिए आश्रय स्थलों का निर्माण राशि 05 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया।