उज्जैन, सोमवार को नगर निगम जोन क्रमांक 06 अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए इंदौर रोड स्थित होटल मित्तल एवेन्यू पर कचरा सेग्रीगेशन नहीं मिलने ,गंदगी करते पाए जाने एवं अमानक स्तर की सिंगल यूज प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करते पाए जाने पर स्वास्थ्य अधिकारी श्री आनंद विजय सिंह राठौड़, स्वास्थ्य निरीक्षक श्री अजय दावरे द्वारा जुर्माना लगाया गया
इसी प्रकार जोन क्रमांक 02 अंतर्गत स्वास्थ्य अधिकारी श्री हरीश व्यास एवं स्वास्थ्य निरीक्षक श्री ग़यूर अहमद द्वारा स्वच्छता अभियान को दृष्टिगत रखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर थूकने एवं पेशाब करने पर सर्व संबंधितों पर 2000 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई